क्यों रिश्ते में गलत पार्टनर चुन लेते हैं हम? दिल का नहीं, दिमाग का है कसूर, जानें क्या कहता है विज्ञान
बचपन की चीजों को ही रिश्तों में ढूंढते हैं हम
डा. सागर मुंदड़ा बताते हैं कि इसे आप ऐसे समझें कि जैसे मान लीजिए बचपन में आपने बस डारावनी फिल्में ही देखी हैं. अब आप बड़े हुए और आपको पता चला कि फिल्मों में एक्शन, रोमांटिक, कॉमेडी, ड्रामा फिल्में भी हैं. लेकिन क्योंकि आपने बचपन से हॉरर फिल्में ही देखी हैं और आपका दिमाग ऐसी फिल्मों से ज्यादा फैमीलियर है तो बड़े होकर भी आप उसी तरह की फिल्मों की तरफ खिंचे चले जाएंगे. यहीं हमारे रिश्तों में भी होता है. उसी तरह अगर बचपन में आपको अपने रिश्तों में इग्नोर महसूस हुआ है, आपको समय नहीं दिया गया है, आपकी भावनाओं को महत्व नहीं दिया गया है, तो धीरे-धीरे आप इसके प्रति फैमीलियर हो जाते हैं.
दिमाग सही को नहीं, फैमीलियर को चुनता है
बड़े होकर भले ही आपको एक मेच्योर या केयरिंग पार्टनर मिल जाए, फिर भी आप उसी तरह की बिहेव करते हैं. क्योंकि आपका दिमाग ऐसी चीजों के प्रति ही फैमीलियर है. आप जिस तरह के रिश्ते बचपन में अपने आस-पास देखते हैं, आगे चलकर आप भी उसी तरह का रिश्ता तैयार करते हैं क्योंकि आपका मस्तिष्क उसे ही अपना मानता है. ऐसे में कोई भी बाहर से देखकर बता सकता है कि आप एक गलत रिश्ते में है, पर फिर भी हम उसी तरह के रिश्ते में बने रहते हैं. दरअसल मस्तिष्क की बात करें तो याद रखिए कि मानव का ब्रेन हमेशा उन चीजों के प्रति आकर्षित होता है, जो उसे जानी-पहचानी लगती हैं न कि उनके प्रति जो उसके लिए सही होती हैं.