सिंधू भवन में झूलेलाल जयंती 10 अप्रैल को ,, सिंधी ब्रादर मंडल कमेटी द्वारा सिंधी समाज के इष्ट देव सांई झूलेलाल जी की जयंती
10 अप्रैल बुधवार को मनाई जायेगी । जयंती कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे सेक्टर 4 में शरबत व प्रसाद वितरण से की जाएगी, झांकी प्रभारी राकेश नागदेव के अनुसार शाम 5 बजे सिंधू भवन से झूलेलाल जी की झांकी निकाली जाएगी जो सेक्टर 4 से सेक्टर 5 चौक तक जाएगी तथा इसी मार्ग से सिंधू भवन वापस आयेगी तथा आतिश बाजी भी की जाएगी ।। कार्यक्रम के प्रभारी श्री रामकुमार ठाकुर व श्री ठाकुर साधवानी जी द्वारा कार्यक्रम की बनाई रूपरेखा के अनुसार रात्रि 7:30 झूलेलाल मंदिर में महाआरती की जाएगी और 8 बजे से सिंधी समाज के प्रतिभावान कलाकारों द्वारा मशहूर सिंधी गीतों पर आधारित अनेकों नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की जाएगी , समाज के तरफ से सभी पंजीकृत सदस्यो को साई झूलेलाल जी की मूर्ति निशुल्क प्रदान की जाएगी साथ ही साथ श्री रमेश लालवानी जी समाज के होनहार बच्चों को शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रसस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित करने की तैयारी कर रहे है । कार्यक्रम के पश्चात समाज के उपस्थित सभी झूलेलाल के वैष्णव भक्तों के लिए भंडारे/लंगर ठंडाई ( थादल)की व्यवस्था श्री संजय होतवानी के नेतृत्व में की जा रही है । सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार भी प्रदान किए जायेगे ।। झूलेलाल जयंती का यह विशाल कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री जी डी जसवानी, ए छबलानी, के डी वाधवानी, सुरेश रत्नानी, अशोक मूलचंदानी, दिलीप खटवानी, अनिल दावड़ा, अनिल पोपटानी, उद्धव दास दावड़ा, राजकुमार अंबवानी, अशोक खटवानी, नरेश माखीजानी, हरीश आर्य, सुरेश नागदेव, विजय जसूजा, कृष्णा कटारिया, राजकुमार खटवानी, संतोष मेहरचंदानी , दलपत नानकानी, लक्ष्मी नारायण राजानी, मनोज आहूजा, श्रीमती कीर्ति आर्य, मीना नागदेव, मंजू हेमराजानी, आंचल गोकलानी, कशिश मेहरचंदानी पिछले 12 दिनों से विशेष रूप से सक्रिय है ।। महासचिव श्री मनोहर मलकानी से समाज के सदस्यो से अपील की है कि कृपया समय पर पधार कर सहयोग करे जी ।