केन्द्रीय स्टेट को-आर्डिनेटर नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
चुनाव जीतने सभी लोस क्षेत्रों के लिए बनाई गई अलग अलग रणनीति
भिलाई। जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आते जा रही है वैसे वैसे राजनीति सरगर्मी बढते जा रही है। छत्तीसगढ में अब तब पहले दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने भी वहां वहां अपना लोकसभा चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है और यहां तीसरे चरण में 7 मई को होने वाले चुनाव के नामांकन के पूर्व बचे शेष प्रत्याशियों के बारे में गहन विचार विमर्श के साथ ही उनके नामों का मंथन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को भिलाई में बहुजन समाज पार्टी की लोकसभा स्तरीय बैठक हुई। यह बैठक बसपा के केन्द्रीय स्टेट को-आर्डिनेटर नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने ली, इस दौरान उन्होनें इस बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जमकर जोश भरा।
बैठक में आगामी 12 अप्रैल से नामांकन दाखिल होने के साथ कब क्या क्या चुनावी प्रक्रिया है, उसकी जानकारी दी गई। बैठक के बाद बसपा के केन्द्रीय स्टेट कोआर्डिनेटर नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने हमारे संवाददाता को बताया कि बैठक में तीसरे चरण में 7 मई को होने वाले चुनाव लडने और जीतने की रणनीति पर व्यापक चर्चा हुई तथा ये लोकसभा चुनाव बहुत ही मजबूती के साथ लडना तय किया गया। पहले दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए बसपा ने अपने सभी प्रत्याशी तय कर दिये है जो बडे ही जोर शोर से चुनावी मैदान में डंटे हुए है। यहां तीसरे चरण में होने वालेे चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही दुर्ग सहित अन्य लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को घोषणा कर दी जायेगी।
वही बैठक में उपस्थित महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी बसंत सिन्हा ने कहा कि हर जिले व लोकसभा क्षेत्र की स्थिति अलग अलग होती है, इसलिए सभी लोकसभा क्षेत्र के साथ ही महासमुंद लोकसभा चुनाव के लिए बसपा द्वारा अलग रणनीति बनाकर उसके हिसाब से काम किया जा रहा हैं। आगामी 14 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर का जन्मदिवस है उसको भी हमलोग एक साथ मनाने की सोच रहे है। महासमुंद लोकसभा चुनावी जीतने के लिए पूरे दम खम के साथ चुनाव लडा जा रहा है। वहीं उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को आडे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा जहां केवल जुमलेबाजी करती है, धर्म के नाम पर लोगों को आपस में बांटने का काम करती है, पिछले दस सालों में केवल केन्द्र सरकार कर्ज लेने और दो उद्योगपतियों के लिए काम किया है। वही महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड रहे भाजपा प्रत्याशी के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को नकार रहे है। ताम्रध्वज साहू को बाहरी प्रत्याशी बताया जा रहा है इसका लाभ व इसके साथ ही प्रदेश के गृहमंत्री रहते हुए ताम्रध्वज साहू ने महासमुंद के लिए कोई कार्य नही किया इसके कारण ताम्रध्वज साहू के प्रति लोगों में बेहद नाराजगी है, जिसका लाभ इस बार यहां से बसपा को मिल रहा है और बसपा महासमुंद लोकसभा चुनाव जीतेगी।
इस बैठक में उपस्थित गत विधानसभा चुनाव में भिलाई विधानसभा क्षेत्र से
बडे ही मजबूती के साथ चुनाव लडने वाले बसपा प्रत्याशी भूषण नादिया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनेा ही धोखेबाज पार्टी है। चुनाव के समय जनता से वोट लेने के लिए वादा करती है लेकिन वादे को पूरा नही करती है। इस चुनाव में मूल मुद्दा, मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सभी मुद्दे गायब है। शिक्षा का व्यवसायीकरण पर कोई बात नही की जा रही है। मोदी सरकार द्वारा केवल धर्म के और भगवान राम के भरोसे चुनाव जीतने की कोशिश में लगे है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2014 मे देश से मंहगाई कम करने, पेट्रोल डीजल का रेट, गैस सिलेण्डर का दाम कम करने, काला धन लाने और लोगों को 15 15 लाख रूपये उनके खाते में डालने, हर साल दो करोड युवाओं को नौकरी देने की बात कहकर वे सत्ता में आये लेकिन एक भी वादा पूरा नही किये और अब इन मुद्दों पर किसी भी सभा में न तो मोदी बात करते है और न ही उनके पार्टी के कोई नेता। सिर्फ और सिर्फ धर्म व राममंदिर की बात करते है। ये सुनियोजित तरीके से कभी तेल, कभी प्याज तो कभी किसी ना किसी सामानों को सुनियोजित तरीके से मंहगाई बढाकर व्यापारियों को मुनाफाखोरी का अवसर देकर उनसे बडी रकम चंदा लेते है। कभी भी रेल का किराया बढ दे रहे है। छोटे छोटे अतिआवश्यक खाद्य सामग्रियों पर अत्यधिक जीएसटी लगाकर आम जनता को लूट रहे है और 25 किलों से अधिक के बोरे में समान लेने पर जीएसटी छूट रहे है। आज देश गर्त में जा रहा है, लोगों की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत होनी चाहिए लेकिन केन्द्र सरकार की अपने उद्योगपति मि़त्रो ंको लाभ पहुंचाने के चक्कर मे देश की अर्थ व्यवस्था को पूरी तरह चैपट
कर दिये है। बाबा रामदेव के इंदौर के फर्म का सैकडों करोड का कर्ज सहित बडे बडे उद्योगपतियों का कर्जा बैंक द्वारा मोदी के इशारे पर माफ कर दिया जा रहा है, लेकिन गरीब किसान का लोन माफ नही किया जा रहा है और किसानों पर इतना अधिक दबाव डाला जा रहा है कि किसान आत्महत्या कर रहे है।
बडे बडे फम्र्स को ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर इलेक्ट्राल बान्ड के रूप में करोडो रूपये चंदा ले रहे है, इसके अलावा विपक्षियों के यहां लगातार ईडी, सीबीआई का छापा डलवाकर उनको परेषान किया जा रहा है और जेल में डाला जा रहा है ताकि उनके जायज रूपये को भी घोटाला बताकर जब्त किया जा रहा है ताकि विपक्ष बूरी तरह आर्थिक रूप से कमजोर हो जाये और मजबूती से चुनाव नही लड पाये।
इस बैठक में भिलाईनगर,विधानसभा प्रभारी भूषण नादिया, लता गेडाम प्रदेश महासचिव, ओम प्रकाश बाजजेयी जोन प्रभारी, सहित बडी संख्या में बसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।