सुभद्रा सिंह के नेतृत्व मे सेक्टर दस में हुई महिला कांग्रेस की बैठक कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू बैठक में हुए शामिल,
कहां लोकसभा में मौन रहने वाला नेता नही, मुखर होकर आवाज उठाने वाला नेता चुनिये
भिलाई। महिला कांग्रेस की भिलाई जिलाध्यक्ष सुभद्रा सिंह के निवास स्थान सेक्टर दस में सुभद्रा सिंह के नेतृत्व में मंगलवार 9 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के उपलक्ष्य में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू उपस्थित थे। इस दौरान वर्तमान में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की क्या स्थिति है और चुनाव जीतने के लिए कैसे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कार्य करना है इस संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला गया।
इस दौरान राजेन्द्र साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे दुर्ग जिले के सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी केवल लोकसभा में भाजपा की संख्या बढाने के लिए गये थे। भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व कर्मचारी भी है लेकिन बीएसपी कर्मियों का लगातार प्रबंधन द्वारा शोषण हो रहा है। उनके और सेल के मैनेजमेंट की पूरी दादागिरी चल रही है, कोई समस्या हल नही हो रहा है। एनजेसीएस की केवल बैठक हो रही है, उसमें सेल प्रबंधन के अडियल रवेया के कारण कोई भी निर्णय सेल के वर्करो के हित में नही हो रहा है। आज हर बीएसपी वर्कर परेशान है। उनके वेज रिवीजन से लेकर कई मामले पेंडिग पडे है, लेकिन विजय बघेल ने कभी उनको न्याय दिलाने की बात नही की। आज बोकारों सहित सेल की अन्य ईकाईयों में भर्ती मामले में वहां के स्थानीय लोगों की अधिक से अधिक भर्ती हो वहां के स्थानीय भाषा और वहां की भौगोलिक स्थिति को लेकर कई प्रतिशत प्रश्न अनिवार्य है जिससे वहां के स्थानीय बरोजगारों का वहां नौकरी मिल जाता है लेकिन केन्द्र में भाजपा की सरकार और दुर्ग में भाजपा के लोकसभा प्रत्याषी होने के बाद इस विषय पर कभी कोई पहल नही की गई। सन 2014 में लोकसभा चुनाव में जब भाजपा द्वारा नरेन्द्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था तो इसी भिलाई के सेक्टर 7 स्कूल ग्राउण्ड में उन्होंने भिलाईवासियों को संबांधित करते हुए कहा था कि भाईयों जब भिलाई, बोकारो, राउरकेला सहित सेल के सभी संयंत्रो के धमन भ_ी में अत्यधिक भीषण गर्मी में अपना खून जलाकर लोहा का निर्माण करते है उनका इंकमटेक्ट कटता है तो मेरा खून जलता है, आप एक आर मुझे मौका दें मैं आपका जो इंकमटेक्स कट रहा है उसे बंद करवा दूंगा और उसके बाद आपका जो इंकमटेक्स कटा है उसे वापस करवा दूंगा लेकिन कहां गया मोदी का वादा। देश के पीएम मोदी जी केवल लच्छेदार भाषण देकर लोगों को बर्गलाने मे माहिर है।
राजेन्द्र साहू ने आगे कहा कि महिलाए बहुत ही वंदनीय है क्योंकि अपने घर का काम करने के बाद जनसेवा में जुडी रहती है और कांग्रेस को हमेशा जिताने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सुभद्रा सिंह के महिला अध्यक्ष बनने के बाद महिलाएं और अधिक उर्जा के साथ कांग्रेस के लिए काम कर रही है। कांग्रेस को विजयी दिलाने में आपकी महती भूमिका रहती है।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुभद्रा सिंह ने कहा कि भाजपा केवल राम मंदिर, धर्म और जातिवाद की राजनीति करती है। इसके अलावा उनके पास कोई मुद्दा नही है क्योंक भाजपा जानती है कि हमने पिछले दस सालों में कोई काम नही किया, कोईवादा पूरा नही किया। पीएम मोदी ने देश की जनता को धोखा दिया है, वे देश से मंहगाई कम करने, पेट्रोल डीजल का रेट कम करने, कालाधन वापस लाने और 15-15 लाख रूपये सभी के खाते में डालने, शिक्षा को व्यवसायीकरण से बचाने के साथ ही हर साल दो करोड बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आये लेकिन ये एक भी वादा पूरा नही किये। अब इनके झांसे में हम लोगों को नही आना है। देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिये। नोटबंदी कर लाखों उद्योग में ताले लगवाकर लाखों लोगो को बेरोजगार बना दिये। कांग्रेस ने जितना 70 सालों में कर्ज नही लिया उससे कई गुना कर्ज पिछले दस सालों में मोदी सरकार ने ली है। उनके शासनकाल में देश की जनता और गरीब और उनके उद्योगपति मित्र अमीर पर अमीर हुए जा रहे है। प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष से इतने डर गये हैं कि ईडी, सीबीआई का सहारा लेकर उनको जेल में डाल रहे है, उनके पैसे को जब्त करवा रहे है ताकि विपक्ष चुनाव न लड सके। हमे बूथ लेबल पर कार्य करते हुए घर घर जाकर केन्द्र सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुंचाना है, ताकि कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू की जीत हो सके। राजेन्द्र साहू आप सबका अपना बेटा है, भाई है,सरल स्वभाव के साथ ही सबके दुख सुख में काम आने वाले के साथ ही समस्याओं को मुखर होकर आवाज उठाने वाले नेता है। हमें हमारी समस्याओं को मुखर होकर संसद में उठाने वाला नेता चाहिए ना कि भाजपा प्रत्याशी जैसे मौन रहने वाला नेता चाहिए।
बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने ये भिलाई इस्पात सयंत्र बचाना है तो बीजेपी को हराना है और प्रचंड बहुमत से कांग्रेस को जितना है, सेक्टर 9 हॉस्पिटल को बचाना है तो बीजेपी को हराना है और प्रचंड बहुमत से कांग्रेस को जितना है, का जमकर नारा भी लगाये और इन नारों को वाल पेटिंग्स भी कराने कराने की बात कही।
बैठक में भिलाई निगम के एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी, नगर की प्रथम महापौर सुश्री नीता लोधी,महिला कांग्रेस लोकसभा प्रभारी नीलू लिमेश, ईश्वरी बडानी, मिथला पाण्डेय, कमला, राजश्री उपलापवार, मालती ठाकुर, पंकज, नेहा परवीन, बी नागमणि, गीता घोष, कलावतीं, ममता, उमा नाग, शिव रत्ना, लता, भोज कुमारी, बबिता प्रधान, तरूणा सिंह, अराध्या सिंह, योगेश्वरी, संगीता ठाकुर, पी रामाराव, जयंती बिसाहू, किरण, टी लक्ष्मी, मीना साहू, विजयश्री, पंकज सिया, जी संतु, विजय कुमार, फैसल खान, ब्रम्हदेव पटेल सहित बडी संख्या में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता के साथ ही कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।