November 24, 2024

14 अप्रेल बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती मेला महोत्सव

राज्य स्तरीय आयोजन में संस्था का एक प्रतिनिधी मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय से भेंटकर उन्हे समारोह मे आमंत्रित किया । राज्यस्तरीय यह आयोजन 14 अप्रेल 2024 को आंबेडकर चौक पावर हाऊस भिलाई मे जंयती कार्यक्रम 12:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमे भिलाई दुर्ग अंचल के सर्वदलीय प्रतिनिधी सम्मिलित होगे ।
संस्था के महासचिव बालाराम कोलते ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अंचल के विभिन्न नगरो रैलियां जिसमे कि बाम्बेआवास ,माडलटाउन ,कोसानगर , राधिका नगर , डॉ आम्बेडकर नगर , भीम नगर , सुपेला होते हुए जी.ई.रोड से पांच रास्ता , चंद्रमान नगर , तीन दर्शन मंदिर के सामने से पावर हाऊस डॉ आंबेडकर चौक पहुंचेगे इधर छावनी हथखोज , शारदा पारा , बैकुंठ नगर, हाउसिंग बोर्ड, हुड़को, सेक्टर- 6 बुद्ध विहार सेन्ट्रल एवेन्यु से होते हुए पावर हाऊस डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर चौक पहुंचेंगें
ठीक इसी प्रकार मिलाई-3 , खुर्सीपार सेक्टर-11 होते हुए पावर हाउस डॉ. आम्बेडकर चौक पहुंचेंगें जयंती मेला महोत्सव में भाग लेंगे आयोजन कि अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष सुनील रामटेके करेंगे व संरक्षक दिलीप वासनीकर पूर्व IAS करेंगे । उपरोक्त आयोजन मे सांसद , विधायक, महापौर सहित सर्वदलिय प्रतिनिधी आमंत्रित है। उपरोक्त समारोह मे जिसकी रैली उत्तम एवं आकर्षक होगी उन्हे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सम्मान से सम्मानित किया जायेगा साथ ही भोजन व्यवस्था सुगत वंदना संघ दुर्गा नगर बुद्ध विहार प्रमुख श्री राजेश बंजारी द्वारा व शरबत व्यवस्था संत रविदास परिवार संघ एवं सफाई व्यवस्था रजक समाज प्रमुख प्रमुनाथ बैठा द्वारा कि गई है ।
बाला राम कोलते