उपमुख्यमंत्री साव रक्तवीरों से मिलने पहुंचे सन्ना ब्लड बैंक
उपमुख्यमंत्री साव रक्तवीरों से मिलने पहुंचे सन्ना ब्लड बैंक
कहा सूरज साहू रक्तदान सहित समाज सेवा के क्षेत्र में पूरी सक्रियता के साथ सभी समाज में बेहतर कार्य कर रहे है
भिलाई। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव रविवार को अपने भिलाई दौरा के दौरान रक्तवीरों से मिलने कान्ट्रेक्टर कालोनी रोड में स्थित सन्ना ब्लड कम्पोनेट सेंटर पहुंचें। इस दौरान उन्होंने रक्तवीरों से मिलकर प्रसन्ना जाहिर करने के साथ ही उनका हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सच्चे अर्थों में आप लोग ही सच्चे समाजसेवी हो जो अपना रक्त देकर लोगों को जान बचाने का पुण्यकाम करते हों।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि युवा समाजसेवी रक्तवीर सूरज साहू व उनकी टीम रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है। जरूरतमंद लोगों के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। आज के दौर में सबसे कठिन काम रक्त की व्यवस्था है, कही किसी का सडक दुर्घटना हो जाये या किसी गंभीर मरीज की जान जाने वाली रहती है और अचानक उनके परिजन को रक्त लाने के के लिए कहा जाता है, तो मरीज के परिजन एकदम परेशान हो जाते है कि अचानक हम रक्त कहां से इंतजाम करें ऐसे में उनको सीधा एक ही आस दिखाई देता है, किसी भी माध्यम से कैसे भी रक्तवीरों का पता करना और रक्तवीर अपना रक्त देकर उन गंभीर मरीजों की जान बचाते है। इसलिए किसी की जान खून के आभाव में ना चली जाये इसलिए ये रक्तवीर ब्लड बैंक कें अपना रक्त पहले से रक्तदान कर रखते हैं ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। श्री साव ने आगे कहा कि रक्त रक्तदान महादान है सन्ना ब्लड बैंक के युवा साथी सूरज साहू रक्तदान सहित समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार पूरी सक्रियता के साथ सभी समाज में बेहतर कार्य कर रहे है।
ृ इस दौरान भाजपा नेत्री श्रीमती तुलसी साहू, विजय साहू, भोला प्रियंका साहू, यू एन साहू, मंजूषा साहू, सरोज साहू, डॉ. तोपेन्द्र शुक्ला, सुरज साहू, डॉ. हरजिन्दर सिंह, तोरणलाल, हरिचन्द्र साहू, प्रेमकिशन साहू, गोपेश साहू, कीर्ति परमानंद, अखिलेश तिवारी, समीर साहू, नयन मिश्रा, आशीष सोलंकी, रवि राजपूत, पवन कुमार, पिंटू जाल, संदीप चैरागढे, मनोज कुमार, हीरा साहू, लवली साहू, संदीप साहू, मुरली साहू, अजित साहू, अनिल सोनकर, रूपधर चोैधरी, निलम साहू, उपासना साहू, कल्याणी साहू, लोकेश साहू सहित सन्ना ब्लड बैंक के सभी लैब टेक्निशियन व कर्मचारी उपस्थित थे।