November 24, 2024

कर्मा जयंती और प्रतिभा सम्मान समारोह मे शामिल हुए उपमुख्यमंत्री साव

साहू समाज की प्रतिभाएं साहू समाज की गौरव है-डिप्टी सीएम अरूण साव
कहा साहू समाज सभी समाज के साथ मिलकर चलता है, इसलिए तेज गति से आगे बढ रहा है
भिलाई। साहू मित्र सभा सुपेला में कर्मा जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के डिप्टी सीएम अरूण साव ने साहू समाज की शिखा साहू सहित कई प्रतिभाओं को सम्मान किया। इस कार्यक्रम में नगर निगम के सभापति गिरवर बंटी साहू, मुख्य सलाहकार रमेश साहू, भाजपा नेत्री श्रीमती तुलसी साहू, यू एन साहू, हरिचन्द्र साहू, मंजुषा साहू, खेदूराम साहू, सरोज साहू, तोरणलाल अटल सहित बडी संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित थे।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने उपस्थित लोगों को भक्त माता कर्मा व दुर्गा शष्टी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि साहू समाज की जो प्रतिभाएं है वह साहू समाज का गौरव है। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। आज हम सभी भक्त माता कर्मा जयंती पर एकत्रित हुए है। साहू समाज समाज के बीच में जागरूकता लाने, बढाने व एकजुटता का काम कर रहा है। निर्बाध रूप से साहू समाज काम करता है। समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलता है। समाज सेवा के क्षेत्र में भी समाज के लोग आगे है। आज साहू समाज के लोग हर क्षेत्र मे आगे है, चाहे वह शिक्षा, व्यापार, उद्योग व राजनीति सबसे आगे है। साहू समाज के दो प्रमुख विशेषताएं है ईमानदारी व मेहनत। साहू समाज सभी समाज के साथ मिलकर चलता है, इसलिए साहू समाज तेज गति से आगे चल रहा है। हमें हर आदमी की मदद करनी चाहिए। वही उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि साहू समाज का एक कहावत है, कमाहूं नई तअ काला खाहू? इसको चरितार्थ करते हुए आज साहू समाज का हर आदमी मेहनत कर रहा है। आज समाज के लोग मेहनत के दम पर आगे बढ रहे है। इसको बरकरार रखना है। मैं सामान्य परिवार का बेटा हूं, और आज डिप्टी सीएम हूं। इसी प्रकार सामान्य परिवार से विलांग करने वाले देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी है, जो आज देश की जनता की सेवा कर रहे है।