November 24, 2024

सेना भारती के लिए युवा युवतियों को लिखित परीक्षा का अभ्यास करवाते पूर्व सैनिक*

 

कोंडागांव 14 अप्रैल रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सरंक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा और जिलाध्यक्ष सुरज यादव ने फरसगाँव ब्लॉक, केशकाल ब्लॉक और बड़ेराजपुर ब्लॉक में पहुँचकर निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवक एवं युवतियों का लिखित अभ्यास परीक्षा लिया जिसमे फरसगाँव ब्लॉक से 137, केशकाल ब्लॉक से 55 और बड़ेराजपुर ब्लॉक से 184 युवक एवं युवतियों ने परीक्षा में भाग लिया l अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा युवक एवं युवतियों को निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण के साथ साथ लिखित परीक्षा का भी अभ्यास कराया जा रहा है ताकि कोंडागांव जिला से अधिक से अधिक संख्या में युवक एवं युवतियां अग्निवीर और जिला पुलिस बल में चयनित हो सके l इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सरंक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू , फरसगाँव ब्लॉक से ब्लॉक उपाध्यक्ष बलदेव नेताम, ब्लॉक सचिव रिकेश कुँवर, पूर्व सैनिक पीलाराम मरकाम, केशकाल ब्लॉक से ब्लॉक अध्यक्ष आसमन मंडावी, संघटन सचिव चेतन वर्मा, बड़ेराजपुर ब्लॉक से ब्लॉक अध्यक्ष चन्दुलाल जैन, ब्लॉक उपाध्यक्ष रूपउ राम मरकाम, ब्लॉक सचिव संतोष मरकाम, सदस्य पूर्व सैनिक राजेश कुमार निषाद, पूर्व सैनिक राम कुमार मरकाम, सेवारत सैनिक मनीराम जैन, सेवारत सैनिक मुकेश कोर्राम एवं निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे युवक एवं युवतियां उपस्थित रहे l