कुम्हारी बस दुर्घटना में हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई
भिलाई नगर कालीबाड़ी सेक्टर 6 समिति के कार्यकर्ताओं ने बांग्ला नव वर्ष पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर कुम्हारी बस दुर्घटना में हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई । इस दौरान दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी बघेल मौजूद रही तथा उनकी उपस्थिति में समिति के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण किया और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । इस अवसर पर रजनी बघेल ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद था जिसे शब्दों में बयां किया जाना कम है और आज इस घड़ी में भिलाई नगर कालीबाड़ी समिति के द्वारा याद किया जाना सराहनीय कार्य है । इस मौके पर भिलाई नगर कालीबाड़ी समिति के प्रदीप राय , अजय सिन्हा, सुमित घोषाल, छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रतिशाध्यक्ष सुमन शील , बॉबी दास, पिंकी सिन्हा , चैताली दत्ता, रत्ना भल्ला सहित अनेकों मौजूद थे ।