November 24, 2024

राजनांदगाव सांसद प्रत्याशी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें भाजपा पर जमकर निशाना साधा, डबल इंजन की सरकार हार मोर्चे पर विफल,गारंटी सिर्फ जुमलेबाजी की

 

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर आरोप लगाते हुए विस्तार से कई विषयों पर चर्चा की उन्होंने एवीएम पर चुनाव के सवाल पर कहा कि उन्हें उन्हें एवीएम पर शक है, आज टेक्नोलॉजी का दौर है चंद्रयान जब टेढ़ा होता है, तो उसे रिमोड से यही से सीधा किया जा सकता है,तो एवीएम को भी निश्चित हैक किया जा सकता है, मुझे एवीएम पर विश्वास नहीं,जब 2019 में नगरीय निकाय चुनाव हुए तो हमारे पास चुनाव कराने दोनों ऑप्सन थे, हमने बैलेंट पेपर से चुनाव कराया, महंगाई से कैसे निपटा जाये इस सवाल पर उन्होंने कहा की, हमारे घोषणा पत्र में महंगाई से निपटने के लिए बेहतर प्रयास है, अब शहर के गरीबो के लिए शहरी मनरेगा योजना लागु करेंगे, हर मजदूर को 400 रूपये दिहाड़ी आय मिले इसके लिए हमारी सरकार काम करेगी, हमने गरीबों किसानो के लिए न्याय योजना 8000 की राशि प्रदान की, अब महालक्ष्मी योजना के माध्यम से हर साल गरीब महिलाओ को एक लाख सालाना देंगे,जिससे बहुत हद तक महंगाई से निपटा जा सकेगा गरीबों के लिए गरीबी दूर करने के लिए एक बेहतर उपाय है, युवा बेरोजगारों के लिए 3 लाख नौकरी का इंतिजाम करेंगे, भाजपा के घोषणा पत्र में महंगाई से निपटने कुछ भी नहीं है , भाजपा सरकार महंगाई बेरोजगारी पर बात नहीं करती है,गोबर चोरी के आरोप पर उन्होंने कहा की भाजपा वाले बेवजह का आरोप लगाते रहते है,उन्होंने कहा की, गोबर चोरी का आरोप लगाया तो गोबर खरीदी बंद कर दी गयी, बेचारे गरीबो को किसानो को दो पैसा मिल जाता था उसको ये लोग बंद कर दिए गौठान बंद कर दिए, शराब का आरोप लगाए तो शराब बंद क्यों नहीं हुआ, महादेव सट्टा ऐप का आरोप लगाए, वो भी बंद नहीं हुआ,क्युकी इसमें कमाई है न,आरोप लगाया तो कार्यवाही क्यों नहीं करते, अब तो सत्ता में हो कार्यवाही करो कौन रोका है, डबल इंजन की सरकार है, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें महदेव सट्टा ऐप के सवाल पर जमकर भाजपा पर निशाना साधा, कहा 508 करोड़ का सट्टा आरोप लगाया गया, जबकि वे देश के पहले मुख्यमंत्री थे जिन्होंने एफ आई आर दर्ज कराया,30 से 40 लोगों पर कार्यवाही भी की, सदन में लचीले क़ानून की जगह में ठोस क़ानून बनाया, हमारी नियत साफ है,, अब जब भाजपा की डबल इंजन की सरकार है तो कार्यवाही क्यों नहीं करते किसने रोका है, आरोप लगाने भर से कुछ नहीं होता है,नक्सलियों के सवाल पर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नें कहा की 15 साल भाजपा की शाशन काल में नक्सलीयों की वृद्धि हुयी,2014 से 2018 तक डबल इंजन की सरकार में नक्सलियों की वृद्धि हुयी, वही हमने 5 सालों तक नक्सलियों से कैसे निपटा जाये, इस पर हर वर्ग से सुझाव लेकर नक्सली प्रभावित एरिया में आदिवासी हो या व्यापारी, नौकरी करने वाले हो सबका सुझाव माँगा, हमने उनके नक्सली एरिया में स्वास्थ्य, शिक्षा बिजली, पानी सडक, पुल,का निर्माण कराया, हमने बन्दुक का जवाब बंदूक से नहीं दिया, हमने समस्या को जानकर दूर करने का प्रयास, किया ज़्यदातर नक्सली मुख्यधारा में लौट आये, अब बस थोड़े ही रह गए है, अब फिर डबल इंजन की सरकार में नक्सलीयों नें कोहराम मचाया है अब तो सुनने में आया है की कवर्धा के भोले भले आदिवासियों को भी प्रताड़ित कर रहे है जो उचित नहीं , अब फिर वृद्धि हो गयी है, भाजपा हर मोर्चे पर विफल हो रही है. कर्जमाफी के सवाल पर भूपेश बघेल नें कहा की, जब भाजपा बड़े उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रूपये माफ कर सकती है, तो छोटे गरीब किसानो के कर्ज माफ़ी कोई बड़ी बात नहीं, ज्यादा से ज्यादा 4 से 5 लाख करोड़ का बजट आएगा, हम जरूर किसानो का कर्ज माफ करेंगे, पहले भी कर दिखाया है, अब भी करेंगे, भाजपा दरअसल किसान विरोधी है, बड़े उद्योगपतियों की कर्ज माफ़ी कर सकती है मगर किसानो की नहीं, वही उन्होंने नें कहा की अब भाजपा मारपीट पर उत्तर आयी है, महालक्ष्मी योजना का पर्चा बाटने पर हमारे साथी कार्यकर्ता के साथ मारपीट किया गया, वही युवा नेता आकाश केशरवानी के कार पर तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया, कही न कही भाजपा पार्टी वाले बौखला गए है,सत्ता का दबदबा दिखा रहे है,हार का डर सताने लगा है, उन्होंने चुनाव आयोग और पुलिस प्रशाशन से निवेदन किया की उचित कार्यवाही करे, व निष्पक्ष चुनाव कराये.चुनाव आयोग की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.