November 23, 2024

बांधा तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया युवा युवतियों व पूर्व सैनिकों ने*

कोंडागांव को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव द्वारा संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में प्रशिक्षण ले रहे युवक-युवतियों और पूर्व सैनिकों के द्वारा भारत माता प्रतिमा के पास और बंधा तालाब पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया । भारत माता की प्रतिमा के आसपास झाड़ू लगाकर साफ़ सफ़ाई किया गया और साथ ही साथ बंधा तालाब पार्क के चारों ओर झाड़ू लगाया गया और तालाब में से जंगली घास और जलकुंभी को निकाला गया। पूर्व सैनिक युवाओं को निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण तो दे ही रहें है इसके अलावा स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान और रक्तदान जैसे कार्यक्रम चलाकर समाज मे एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रहे हैं l इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सरंक्षक और बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, सेवारत सैनिक हरीश कोर्राम और निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे 282 युवक और युवतियाँ उपस्थित रहे।