November 23, 2024

रिसाली कालेज में शिक्षक पालक की बैठक सम्पन्न हुई

रिसाली। शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में प्राचार्या डा अनुपमा अस्थाना की अध्यक्षता में शिक्षक पालक की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रोफेसर डॉ नागरत्ना गनवीर ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि सभी विद्यार्थियों में विलक्षण प्रतिभा होती है। कोई भी विद्यार्थी किसी से कम नहीं होता। इसके पश्चात प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को समय का सही ढंग से सदुपयोग करते हुए समय सारणी बनाकर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया । साथ ही मोबाइल का सीमित उपयोग करने हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। पालक व विद्यार्थियों ने भी महाविद्यालय के संबंध में अपने अपने विचार प्रकट किए।अंत में प्रोफेसर नूतन कुमार देवांगन सर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो लिनेंद्र कुमार वर्मा प्रो शंभू प्रसाद निर्मलकर, डॉ ममता डॉ पूजा,प्रो विनीता, डॉ रितु श्रीवास्तव, प्रो सतीश कुमार गोटा, , प्रो वेद प्रकाश सिंह, प्रो रोशन, दीपक व पालको की ओर से सुखनंद साहू, श्रीमती लक्ष्मी निषाद एवं अन्य पलकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया *

You may have missed