April 5, 2025

महापौर मीनल ने 15 वें वित्त आयोग के कार्यो की समीक्षा कर सभी कार्य समयसीमा में गुणवत्ता से पूर्ण करवाने दिये निर्देश

IMG-20250404-WA0194

जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर कार्य करवाने कहा

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर मुख्यालय में महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने 15 वें वित्त आयोग मद के अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में बी टी, पेवर कार्य, उद्यानों, ड्रेन कव्हर के कार्यो, 2 डी व 3 डी पेंटिंग कार्य के सभी प्रगतिरत कार्यो की जानकारी प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक, मुख्य अभियंता श्री यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा जुनियर, सहायक अभियंता श्री सोहन गुप्ता, उप अभियंता सुश्री अर्जिता दीवान, सुश्री नेहा गुप्ता, श्री रमेश पटेल एवं उपस्थित अन्य संबंधित अधिकारियों से प्राप्त कर उसकी विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी प्रगतिरत कार्यो को तेज गति से कार्य करवाकर तय समयसीमा के भीतर गुणवत्ता सहित प्राथमिकता के साथ जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैँ।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने बैठक में अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों, वार्ड पार्षदों को कार्यो की जानकारी देकर उनसे समन्वय बनाकर 15 वें वित्त आयोग मद में सभी प्रगतिरत विकास कार्यो को सतत माॅनिटरिंग करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये हैँ।

You may have missed