जल कार्य विभाग अध्यक्ष संतोष सीमा साहू ने सभी टैंकरों को तैयार रखने के दिये निर्देश, विस्तृत समीक्षा की

आवश्यक होने पर जोन स्तर पर भी सीधे टैंकर उपलब्ध कराया जाये,ताकि मुख्यालय पर निर्भरता ना रहे 0
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के जलकार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू ने कार्यपालन अभियंता जल श्री नरसिंह फरेन्द्र सहित जलविभाग के अभियंताओं एवं अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रीष्मकालीन पेयजल प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा कर अनेक निर्देश जनहित में दिये ।
जलकार्य विभाग अध्यक्ष ने ग्रीष्मकालीन पेयजल हेतु जोनों से समन्वय बनाकर प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर पहुंचाने की चिन्हित सूची निगम मुख्यालय को देने और उस सूची को निरन्तर गुगल शीट में भी अपडेट करने के निर्देश दिए, ताकि इसकी निगम मुख्यालय जल कार्य विभाग और नगर निगम रायपुर के उच्चाधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग और समीक्षा की जा सके,वहीं चिन्हित क्षेत्रों में पानी पहुंचाने के कार्य का सत्यापन अभियंता द्वारा किये जाने की व्यवस्था देने के निर्देश दिये हैँ। जल कार्य विभाग के अध्यक्ष ने निगम मुख्यालय एवं जोनों से विभागीय टैंकर के अलावा चलने वाले टैंकर को पानी की उपलब्धता पर विधिवत रसीद काटकर दिये जाने और सभी टैंकरों को आवश्यक रूप से तैयार रखवाने के निर्देश दिये हैँ। बैठक में जलकार्य विभाग अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया है कि जोनों में जल विभाग की पेयजल व्यवस्था से संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी रात्रि 9 बजे तक रखी जाये, ताकि ग्रीष्म काल में टैंकर की मांग पर सिर्फ मुख्यालय पर निर्भरता न रहे। प्रतिदिन टैंकर का हिसाब मुख्यालय स्तर पर पहुंचे, ऐसी व्यवस्था कायम की जाये। नलघर की बाउंड्रीवाल की साफ सफाई करवाने सहित वहां की सुरक्षा का प्रबंध करवाया जाये। रायपुर में जल की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए दो रिफिलिंग माजदा एवं दो ट्रैक्टर इंजन का नया प्रस्ताव देने के निर्देश दिये गये। जल कार्य विभाग अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि विभागीय स्तर पर सभी जोनों को किराये पर पेयजल टेंकर उपलब्ध करवाए गए हैँ, स्थल पर समस्या होने और आवश्यक होने पर जोन के स्तर पर भी टैंकर से पेयजल उपलब्धता करवाई जा सकती है, ताकि इसमें मुख्यालय पर निर्भर ना रहना पड़े, मुख्यालय से टैंकरों को अति आवश्यक पेयजल आपूर्ति में लगाया गया है । जल कार्य विभाग के अध्यक्ष ने सभी रजिस्टर की जांच की, जिसमें रसीद काटी जाती है । टैंकर भेजे जाने वाले रजिस्टर का अवलोकन कर सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर टैंकर प्रभारी का मोबाईल नंबर जारी करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश कार्य समीक्षा के दौरान जलकार्य विभाग अध्यक्ष द्वारा दिये गये।