May 18, 2024

आज भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पालकी के साथ भव्य शोभायात्रा के साथ भगवान महावीर स्वामी जी के मंगल अभिषेक और शांति धारा भक्तों ने श्री त्रिवेणी जैसी सेक्टर 6 ने किया.

 

सांसद विजय बघेल महावीर जन्म कल्याणक में अपनी शुभकामना दिए
आज श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ क्षेत्र से भिलाई के श्री पार्श्वनाथ पार्श्वनाथ मंदिर जी
प्रातः प्रभात फेरी के पश्चात

भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर अष्टधातु की प्रतिमा पर भक्तों ने मंगल अभिषेक की जहां शांति धारा करने वालों ने प्रमुख निशांत जैन देवेंद्र वरुण जैन
अनिल विनायक गौरव बाकलीवाल प्रतीक नाहर अनिल कासलीवाल के साथ
प्रदीप जैन बाकलीवाल
साकेत जैन प्रवीण छाबड़ा राकेश कासलीवाल सुरेंद्र जैन संतोष जैनअखिलेश जैन सिंपी जैन मुन्ना जैनआशीष जैन वरुण जैन संजीव जैन जिनेंद्र जैन संजय चतुर अशोक जैन अखिलेश जैन आदि ने धर्म लाभ लिया

इस अवसर पर श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ क्षेत्र जैन भवन के प्रांगण में बीएससी हॉस्पिटल सेक्टर 09 के प्रमुख
डॉक्टर प्रमोद विनायक और सिंपलेक्स ग्रुप जैन ट्रस्ट केट्रस्टी के शैलेश शाहजी
ध्वजारोहण किया
जहां जैन पाठशाला के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी अध्यापिका श्रीमती साधना जैन बाकलीवाल गगन गोयल चंदा छाबड़ा के साथ जैन धर्म के मंगलाचरण किया तत्पश्चात उपस्थित जनों ने भगवान महावीर स्वामी की जयकारा लगाया इस अवसर पर
जैन मिलन अध्यक्ष मुकेश जैन ट्रस्ट के ट्रस्टी
प्रदीप जैन बाकलीवाल निर्मल कोचर हुकुम चंद ओसवाल जी कमलचंद जैन भागचंद जैन शांति लाल टाटिया अनुपम जैन राजेश जैन संतोष जैन प्रांशु प्रतीक नहर
डॉ अंशुल जैन जय जिनेंद्र जैन महावीर प्रकाश निगोटिया ध्वजारोहण में शामिल थी
ध्वजारोहण के पश्चात भगवान महावीर स्वामी के अष्टधातु की दो प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर
बैंड बाजे के साथ
जैन ध्वज हाथों में लेते
में लेकर भगवान महावीर स्वामी के पालकी को पालकी को भक्तगण अपने कंधे पर विराजमान कर धार्मिक और उत्साह से परिपूर्ण भक्तों के द्वारा चिलचिलाती गर्मी में
अहिंसा परमो धर्म की जयकारा के साथ पुरुष वर्ग और महिलाएं जियो और जीने दो का जयकारा लगाते हुए पैदल पालकी को अपने कंधे में बारी-बारी से भक्तों के द्वारा धर्म लाभ लिया जा रहा था जैन भवन से गुरुद्वारा रोड होते हुए
मोहनलालबाकलीवाल भवन में श्रीजी की मंगल आरती के पश्चात
सेक्टर 6a मार्केट से कालीबाड़ी के बाजू से
जैन भवन सेक्टर 6 में शोभायात्रा पहुंची
जहां भगवान महावीर स्वामी जी के मंगल शांति धारा का धर्म लाभ भक्तों ने लिया
आज इस अवसर पर भिलाई दुर्ग के सांसद विजय बघेल जी ने अपनी शुभकामना देते हुए
कहा कि जैन समाज अहिंसा और शांति का प्रतीक है और जहां सभी साधु संतों का लगातार प्रवास रहता है जिनका आशीर्वाद आप सभी को प्राप्त होते रहता है आप सभी उनके बताए गए मंगल अमृत वचनों का अनुसरण करते हुए
अहिंसा के मार्ग को अपनाते हुए अपने जीवन को आप सभी सात्विक के साथ जिए जानकारी देते हुए प्रदीप जैन बाकलीवाल मीडिया प्रभारी ने बताया कि
आज जैन समाज के प्रमोद जैन गौ रक्षा वाहिनी के प्रमुख एवं प्रशांत जैन को समाज रत्न से माननीय सांसद विजय बघेल जी ने सम्मानित किया और त्रिवेणी जैन तीर्थ मंदिर के दर्शन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी उपस्थित जनों ने भी मानवी सांसद विजय बघेल जी को अपनी शुभकामनाएं दिए

इस अवसर पर आज जैन समाज के प्रमुख जैन मिलन जैन महिला क्लब प्रगति महिला मंडल और पारसनाथ दिगंबर जैन महासभा श्वेतांबर महासभा तरण तरण मंदिर के ज्ञानचंद बाकलीवाल महावीर प्रकाश निगोटिया दीपचंद जैन कोमलचंद की नहर
बबलू जैन ,कमल जैन भागचंद जैन वरुण जैन भावेश शाह अरुण बाकलीवाल अशोक निकोटिया
राजेश मारुति शांतिलाल टाटिया आनंद कोचर अनिल जैन अशोक जैन अरविंद जैन विनोद अग्रवाल आदि उपस्थित थे

महिला समिति के माता बहनों ने भगवान महावीर स्वामी की पूजन अर्चना करते हुए मंगल आरती की आज मंच संचालन जैन मिलन के मंत्री संजय चतुर ने किया
और बताया कि जैन धर्म अपने आप में बहुत महान धर्म है जो हमें सिखलाता है कि हम सभी मानव सेवा के साथ अपने जीवन को आत्म कल्याण के मार्ग की ओर लेकर जाएं । प्रशांत जैन ने भगवान महावीर स्वामी के अनेकांतवाद पर अनेकांतवाद के बारे में बताया कि हम सभी आपस में अपने विचारों को आपसी समझ के साथ यदि ग्रहण करते हैं तो यह हम सभी के लिए सार्थक होगा।