बोरसी बस्ती की भाजपा शक्ति केंद्र स्तरीय बैठक संपन्न* दिवंगत पार्षद गायत्री साहू के सपनों को साकार करना है हमें — राजा महोबिया
बोरसी बस्ती शक्ति केंद्र में भाजपा की जीत ऐतिहासिक हो यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी दिवंगत पार्षद गायत्री साहू को — डॉ राहुल गुलाटी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देशानुसार दुर्ग शहर विधानसभा के संपूर्ण शक्ति केंद्र में एक साथ एक ही दिन पर शक्ति केंद्र स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाना है इसी कड़ी में दुर्ग शहर विधानसभा के बोरसी बस्ती में शक्ति केंद्र स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया आयोजित बैठक की शुरुआत वार्ड की पार्षद स्वर्गीय गायत्री साहू के तस्वीर पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई आयोजित बैठक में मुख्य रूप से शक्ति केंद्र के बैठक प्रभारी एवं जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, मंडल के सह प्रभारी डॉ राहुल गुलाटी, मंडल भाजपा अध्यक्ष डॉ सुनील साहू, महिला मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजीका बानी सोनी, मंडल कोषाध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र संयोजक रितेश जैन अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री महेश जैन उपस्थित रहे शक्ति केंद्र बैठक के पश्चात बुत पर आम जनमानस से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई
बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजा महोबिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति एवं विकास कार्य को देखकर देश की जनता मोदी जी की गारंटी पर अपना भरोसा जाता रही है संपन्न विधानसभा चुनाव में भी हमने ऐतिहासिक जीत प्राप्त की थी और उसका परिणाम आप सभी के दम पर आया है आप सभी बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं फिर से एक बार तैयार होना है शीर्ष नेतृत्व के द्वारा बुथ स्तर पर लोकसभा चुनाव की दृष्टिकोण से संपादित करने को कहा गया है आप सभी इस कार्य को संपादित करें और एक ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़े
मंडल के सह प्रभारी डॉक्टर राहुल गुलाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड की अजेय पार्षद रही स्व.गायत्री साहू की कमी कोई पूर्ण नहीं कर सकता उन्होंने लंबे समय तक संगठन में अपना समय दिया और भारतीय जनता पार्टी को खड़ा किया इस शक्ति केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की जीत ऐतिहासिक हो यही स्व.गायत्री साहू को श्रद्धांजलि होगी डॉ गुलाटी ने आगे कहां की के केंद्र सरकार के विभिन्न जनहित कार्य योजनाओं के माध्यम से आम जनमानस के जीवन में सुधार हुआ है उन योजनाओं के लाभार्थियों से भी हमें संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करनी है आप सभी इस चुनाव रूपी यज्ञ में अपनी आहुति अवश्य प्रदान करें
आयोजित बैठक को बानी सोनी एवं महेश जैन ने भी संबोधित किया
आयोजित बैठक में बीरेंद्र साहू, प्रशांत कुमार साहू, नंदलाल सिवारे, सुरेंद्र यादव, गुलशन साहू, गौरव साहू, ज्ञानचंद महतो, चाणक्य साहू, कन्हैयालाल साहू, कौशिक साहू ,शुभम साहू, टेकन साहू ,बलराम साहू ,संजय साहू ,डायमंड साहू , चमेली साहू ,रवि चंद्र साहू , सरस्वती साहू शाहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे