हुनर ऑनलाईन कोर्स ने महिलाओं को आत्मनिभर बनाने दिया दिया नि:शुल्क प्रशिक्षण
हमारे एप से महिलाएं फ्री में कर सकती है कोर्स और बढा सकती है अपना इंकम-नेहा अग्रवाल
भिलाई। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हुनर ऑनलाईन कोर्स द्वारा नगर के एक निजी होटल में एक दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने हैदराबाद से हुनर ऑनलाईन की हेड फेकल्टी नेहा अग्रवाल, मार्केटिंग मैनेजर इंदौर विजय दुबे के साथ ही श्वेता, शाहिन एवं नाजनीन ने प्रशिक्षण में आई महिलाओं को फैशन, फुड एवं ब्यूटी पर आधारित नया हुनर सिखाया जिसमें महिलाओं को टायनडाई दुपट्टा, स्मोकी आई बनाना व हेल्दी फुडिंग प्रमुख था। इस प्रशिक्षण शिविर में आई बडी संख्या में महिलाओं ने अपनी रूचि दिखाते हुए बडे ही बेताबी से इसके बारिकियों को जाना। इस दौरान नेहा अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था हुनर ऑनलाईन कोर्स द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने जगह जगह फी में प्रशिक्षण देने शिविर लगाया जाता है। इसी तारतम्य में 19 अप्रैल को भिलाई के होटल अमित पार्क में यह प्रशिक्षण शिविर रखा गया। हमारा प्रयास रहता है कि हम शिविर के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने प्रोत्साहित करें। इन हुनर आनलाईन कोर्स में फैशन, फुड व बयूटी में 55 से अधिक सरकारी पाठयक्रम है जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते है और उन्हें पहचान दिलाते है।
इंदौर से आई मार्केटिंग मेनेजर विजय दुबे ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि हम पिछले पांच साल से हुनर आनलाईन कोर्स के माध्यम से बीच बीच में हर साल देश के कई शहरों में जाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने प्रोत्साहित करने के लिए नि:शुल्क शिविर लगाकर उनको फैशन, फूड व ब्यूटी में प्रशिक्षण देते है। हमारे एप से अब तक 30 लाख महिलाएं जुड चुकी है। जिसमें 55 हजार से अधिक महिला ट्रेनिंग लेकर सक्सेसफुली बिजनेस कर रही है और उसमें कई महिलाएं 50 हजार रूपये महिना कमाई कर रही हैं।
नेहा अग्रवाल ने बताया कि मैं मीडिया के माध्यम से महिलाओं को बताना चाहती हूं कि यू टृयूब में हमारा एप है, इस एप के माध्यस से जुडकर भी महिलाएं फ्री में प्रशिक्षण ले कर आत्मनिभर बन सकती है। ये कोर्स 6 महिने का है,, इसमें बडे ही आसानी से महिलाएं घर बैठे फैशन, फूड व ब्यूटी का प्रशिक्षण लेकर हजारों रूपये महिना का कमाई कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं। आन लाईन कोर्स पूरा कर लेने के बाद उनको हुनर ऑनलाईन की तरफ से और एनएसजी के तरफ से दो प्रमाण पत्र दिया जाता है।