November 24, 2024

नव विवाहिता जोड़े को दिलाई गई शपथ

 

भाटापारा:_ जिले में शतप्रतिशत मतदान करने को लेकर कलेक्टर के एल चौहान के निर्देश पर एवम जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री दिव्या अग्रवाल के नेतृत्व में पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत भाटापारा विकासखंड के ग्राम पंचायत तरेगा में नव विवाहिता जोड़े को मतदान की शपथ दिलाई गई।
लोकसभा चुनाव में जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के आयोजन मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया जा रहा है।कलेक्टर के एल चौहान के निर्देश पर पूरे जिले में स्वीप के तहत विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे है चाहे वो ट्रेक्टर रैली,ऑटो रैली,गरबा हो नुक्कड़ नाटक,रंगोली जैसे अनेक आयोजन पूरे जिले में लगातार जारी है।इसी तारतम्य में भाटापारा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम तरेगा में सीईओ सत्यव्रत सिंह तिवारी के मार्गदर्शन में नव विवाहिता जोड़े को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर एडीईओ एमिल लकड़ा, पीओ अविनाश पैकरा ने
उपस्थित सभी लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र का त्यौहार है और इसे हम सभी को हर्षोल्लास के साथ मनाना है और अधिक से अधिक मतदान कर एक स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना करना है। आप सभी मतदान अवश्य करें।