November 24, 2024

26 अप्रैल से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, इन संस्थानों की भी रहेगी छुट्टी

26 अप्रैल को देश में 89 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. इसलिए शुक्रवार से लगातार तीन दिनों  तक नोएडा सहित देश के कई हिस्सों में सिर्फ बैंक ही नहीं बल्कि सभी सरकारी संस्थान व कुछ प्राइवेट सेक्टर भी बंद रहेगा.  चूंकि 26 अप्रैल को शुक्रवार उसके बाद माह चौथा शनिवार और फिर रविवार है. इसलिए लगातार तीन दिनों तक बैंक की छुट्टी रहने वाली है. यदि आपका बैंक संबंधी कोई काम है तो आज और कल में संपादित कर लें. अन्य लटकने पूरे चांस हैं. हालांकि आजकल बैंक संबंधी ज्यादातर काम ऑनलाइन मोड में हो जाते हैं.  इसके  बावजूद भी कई ऐसे काम होते हैं जिन्हें बिना बैंक जाए पूरा नहीं किया जा सकता है.

स्कूल-कॉलेजों की भी छुट्टी
आपको बता दें कि शुक्रवार यानि 26 अप्रैल को सिर्फ बैंक ही बंद नहीं रहेंगे. बल्कि देश के जिन भी हिस्सों में मतदा है, वहां सभी जगह स्कूल कॅालेजों की भी छुट्टी रहेगी. इसके अलावा ज्यादातर सरकारी संस्थाओं को बंद रखने के आदेश दिये गये हैं. पास्टपोर्ट कार्यालय को भी तीन दिन तक  बंद  रखने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा कई ऐसे निजी संस्थान भी हैं, जहां वोटिंग वाले दिन छुट्टी निर्धारित की गई है. ताकि सभी लोग अपने मत का उपयोग कर सकें. वेस्ट यूपी की मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, आदि सभी सीटों पर दूसरे फेज में वोटिंग है.  जिसके चलते यहां सभी सरकारी संस्थान व बैंक तीन दिन तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

26 अप्रैल को यहां बंद रहेंगे बैंक
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग के चलते वेस्ट यूपी की वेस्ट यूपी के मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर में तीन दिनों तक बैंक बंद  रहेंगे. इसके अलावा  असम की करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नवगोंग, कलियाबोर, बिहार के किशनगंज, छत्तीसगढ़ के कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, राजनांदगांव, महासमुंद , कांकेर, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक के उडुपी, चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार में बैंक बंद रहेंगे. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट में भी छुट्टी रहेगी.