मृत्युंजय भगत कांग्रेस में 2007 में कांग्रेस की अच्छी नीति को देखकर जॉइन हुआ काफी अच्छे से जो भी जिम्मेदारी मिली
मृत्युंजय भगत कांग्रेस में 2007 में कांग्रेस की अच्छी नीति को देखकर जॉइन हुआ काफी अच्छे से जो भी जिम्मेदारी मिली उसकी निभाया सन 2007 में सेवा दल की ट्रेनिंग लेकर जॉइन हुआ हमारे स्वर्गीय मान्य श्री सज्जन प्रसाद दीक्षित जी की दिशा निर्देश पर आज भी उनकी कमी महसूस होती है मुझे एक बार वार्ड प्रभारी का दायित्व मिला उसको भी मैंने अपने तन मन से निभाया सेवा दल में जिला सचिव एवं जिला महासचिव के पद पर रहकर कार्य किया एवं अभी वर्तमान में भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी का जिला सचिव पद पर कार्यरत हूं इस जिम्मेदारी को भी मैं बड़े निष्ठा पूर्वक ईमानदारी करते आ रहा हूं
के अलावा मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं हर समाज में और धार्मिक कार्यक्रम में मेरी पूर्ण रुचि रहती है मैं अपने कलार समाज का प्रदेश अध्यक्ष भी हूं
और कई सामाजिक संगठनों में पूरी भागीदारी रहती है कांग्रेस की अभी वर्तमान में जो बदलाव आया है नेताओं के कारण उससे मुझे काफी दुख हो रहा है काफी अशहज महसूस होने के कारण किसी पार्टी को इतना लंबा समय देने के बाद किसी को छोड़कर जाना किसी के लिए आसान नहीं होता परिस्थितियों ऐसी आ चुकी है कि मैं कांग्रेस के सारे प्राथमिक पद से त्यागपत्र देता हूं
त्यागपत्र
हमारे वर्तमान जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर जी को
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी को
कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अब्दुल कादिर सिद्दीकी जी को दिया गया है