May 7, 2024

प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाने वाले एक आरोपी गिरफ्तार

 प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाने वाले एक आरोपी गिरफ्तार
 पत्नी से विवाद करते देख ससुर द्वारा समझाने पर किया हमला
 लक्ष्मी मार्केट के पास सुपेला की घटना
 सुपेला पुलिस की सक्रियता से पकड़ाया आरोपी

—00—
दिनांक 25.04.2024 के शाम 07.00 बजे करीबन सूचना मिली कि शासकीय अस्पताल सुपेला में एक व्यक्ति को उपचार के लिए लाये है जिनको काफी चोट लगी हुई है। सूचना मिलते ही सपुेला पुलिस तत्काल शासकीय अस्पताल सुपेला पहुंची जहां ज्ञात हुआ कि मुर्तजरर ओमप्रकाश राय निवासी लक्ष्मी मार्केट सुपेला को स्पर्श अस्पताल सुपेला रिफर किया गया है। तत्पश्चात स्पर्श अस्पताल पहुंचकर मुर्तजरर का मरणासन्न कथन लिया गया जो बताये कि मुर्तजरर की बड़ी बेटी पूजा का पति चन्द्रभूषण सिंह द्वारा आये दिन शराब पीकर विवाद करता है। मुर्तजरर की बेटी 02 दिन से अपने मायके आई हुई है। चन्दूभषण सिंह अपने एक दोस्त के साथ घर आकर अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था जिसे मुर्तजजर द्वारा समझाने पर रिवाल्वर जैसे वस्तु से चेहरे के पास फायर कर दिया और चन्द्रभूषण सिंह एवं उनका दोस्त मौके से फरार हो गया है। मुर्तजरर के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस आरोपियों की पता तलाश में लग गई। पता तलाश के दौरान आरोपी चन्द्रभूषण सिंह का दोस्त रोशन निषाद को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को आज दिनांक 26.04.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि नीलकुसुम भदौरिया, प्र.आर. भरत यादव, पंकज चैबे, आर. विकास तिवारी, सुरेन्द्र पटेल, श्यामजी मिश्रा, सूर्यप्रताप सिंह, सुरेन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा।