सेल की 23 अप्रैल 2024 की बैठक पर आपत्ति दर्ज
सेल, एससी, एसटी इम्पलाईज फेडरेशन केंद्रीय कमेटी नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम० के० अभिमन्यु ने कहा कि 23 अप्रैल 2024 को “सेल” कॉरपोरेट ऑफिस में प्रबंधन के द्वारा फेडरेशन के गठन के लिए कुछ लोगों को बुलाया गया था जो प्रबंधन के हां में -हां मिलते हैं प्रबंधन से सवाल करने के वजह प्रबंधन की जी हुजूरी करते हैं इस बैठक की जानकारी राष्ट्रीय (उपाध्यक्ष ) एम० के० अभिमन्यु को मिली उसके बाद सेल के अन्य यूनिट के केंद्रीय पदाधिकारी के साथ “सेल” कॉरपोरेट ऑफिस पहुंचकर प्रबंधन से मिलकर बैठक का कड़ा विरोध किया और कहा कि जब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक किसी भी सूरत में बैठक नहीं होनी चाहिए “सेल” कॉरपोरेट ऑफिस में कार्यरत श्रीमती सुदेश कुमारी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) एवं सुश्री बबीता “राष्ट्रीय उप महासचिव”( दोनों )ने प्रयास किया पारदर्शिता के साथ संगठन के नए कमेटी का गठन हो लेकिन कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ और प्रबंधन के मिली भाग्त के कारण फेडरेशन में पारदर्शिका नहीं हो इसके लिए रोड़ा बन रहे । जॉइंट जनरल सेक्रेटरी जयप्रकाश कुमार, आयोजन सचिव बाबारव मुन, कार्यकारी सदस्य जगदीश छुरा ने बैठक के बीच-बीच में दो-तीन बार निकलकर बहिष्कार की किये इसके पश्चात लोगों ने श्री किशोर मकवाना, अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, श्री अंतर सिंह आर्य (अध्यक्ष) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग एवं श्री वड्डेपल्ली रामचंद्र (सदस्य) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से मिलकर लोगों ने अंग वस्त्र और बुके देकर बधाई दिया। साथहीं “सेल” कॉरपोरेट ऑफिस प्रबंधन के द्वारा फूट डालो राज करो नीति के तहत तोड़ने का निरंतर प्रयास चल रही है इसका विस्तार पूर्वक लोगों ने आयोग को अवगत कराया और लिखित शिकायत किया। सुनने और आवेदन पढ़ने के बाद आयोग के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया की एससी एसटी के साथ भेदभाव कतई बर्दाश्त नहीं। मिलने वाले में मुख्य रूप से जयप्रकाश कुमार राष्ट्रीय जॉइंटजनरल सेक्रेटरी (रांची), बाबाराव मुन राष्ट्रीय आयोजन सचिव, जगदीश छुरा राष्ट्रीयकार्यकारी सदस्य (एस आर यू), आनंद रामटेके राष्ट्रीयजॉइंट जनरल सेक्रेटरी, (भिलाई) रंजीत कुमार प्रसाद अधिकारी सदस्य (दुर्गापुर) रविंद्र महली महासचिव (बोकारो) दिनेश रविदास उपाध्यक्ष (बोकारो) इंदल पासवान संयुक्त महासचिव (बोकारो) महेश पासवान संयुक्त महासचिव (बोकारो) नेत्रपाल प्रतिनिधि सदस्य (भिलाई) दीनानाथ प्रसाद कार्यकारीअध्यक्ष (भिलाई) रंजीत प्रसाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य (दुर्गापुर) राष्ट्रीय जॉइंट जनरल सेक्रेटरी जयप्रकाश कुमार ने कहा कि अभी तक अध्यक्ष और महासचिव का चुनाव नहीं हुआ है कुछ लोग गलत मैसेज देकर समाज को दिगभ्रमित कर रहे हैं
यह जानकारी सेल एससी एसटी इम्प फैडरेशन के राष्ट्रीयजाइंट जनरल सेक्रेटरी आनदं रामटेके ने प्रेस को दी कहा की गलत को साबित करने के अतिमं समय तक सघर्ष जारी रहेगा।