November 22, 2024

IPL अवैध स्ट्रीमिंग मामले में साइबर सेल के सामने पेश नहीं होंगी तमन्ना भाटिया, की ये डिमांड

मनोरंजन जगत की जानी मानी मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया हाल ही में तब ख़बरों में आईं जब उन्हें अवैध IPL स्ट्रीमिंग मामले में समन किया गया। महाराष्ट्र की साइबर सेल ने तमन्ना भाटिया को महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप से जुड़ी एक सहायक ऐप का प्रचार करने के सबंध में तलब किया था। उन्हें 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होना था। मगर अब इस मामले में नया अपडेट आया है। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया आज इस मामले में पेश नहीं हो पाएंगी तथा उन्होंने वक़्त मांगा है।

दरअसल, तमन्ना भाटिया मौजूदा वक़्त में मुंबई में नहीं हैं तथा इस कारण वे इस मामले में पूछताछ के लिए महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने उपस्थित नहीं हो पाएंगी। 25 अप्रैल को उन्हें तलब किया गया था तथा इस केस में पूछताछ के लिए सोमवार को हाजिर होना था। उनके अतिरिक्त रैपर बादशाह एवं बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है। यही नहीं बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को भी इस मामले में पेश होना था मगर चूंकि वे भारत में उपस्थित नहीं थे इसलिए उन्होंने हाजरी के लिए थोड़ा समय मांगा था।

द फेयरप्ले ऐप एक बेटिंग एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से बहुत बड़े स्तर पर मनोरंजन के लिए स्टेबाजी की जाती है। वर्ष 2023 में इस ऐप पर कुछ IPL मैच की भी स्ट्रीमिंग हुई थी। जबकी ये इस ऐप के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता था। किन्तु ऐसा करने पर Viacom18 को करोड़ों रुपये की हानि हुई थी जो वर्ष 2023 सीजन की स्ट्रीमिंग स्पॉन्सर थी। मतलब Viacom18 के पास ही IPL मैचेज की स्ट्रीमिंग के राइट्स थे। मार्च 2023 से मई 2023 के बीच ऐसा किया गया था। इसके पश्चात् ही Viacom18 ने फेयरप्ले ऐप के विरुद्ध महाराष्ट्र साइबर सेल में डिजिटल कॉपीराइट को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। अब इसी मामले में पूछताछ के लिए एक-एक कर आरोप के घेरे में आए लोगों को बुलाया जा रहा है।

You may have missed