November 23, 2024

छत्तीसगढ़ की सबसे गरीब कोरबा लोकसभा की प्रत्याशी

छत्तीसगढ़ की सबसे गरीब कोरबा लोकसभा की प्रत्याशी

कोरबा लोकसभा से कांग्रेस से ज्योत्सना महंत तो भाजपा से सरोज पांडे मैदान में हैं. दोनों ही करोड़पति प्रत्याशी हैं. दोनों ही प्रत्याशी के पास करोड़ों की संपत्ति है. ऐसे में कोरबा लोकसभा के 8 विधानसभा में से मरवाही के वनांचल से विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी समुदाय की एक महिला शांति मरावी ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरा है, शांति बाई मरवाही विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ पहाड़ी गांव बेंदरपानी की रहने वाली है,दिलचस्प बात ये है कि शांति के अकाउंट में जीरो बैलेंस है और हाथ में कैश केवल 20000 रुपये ही है. सीमित संसाधनों में वह करोड़पति महिला प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में टक्कर देने जा रही हैं. कोरबा लोकसभा सीट से गौरेला पेंड्रा मरवाही की रहने वाली महिला प्रत्याशी शांति बाई मरावी पेशे से किसान हैं. 33 साल की शांति बाई मरावी ने सरकारी स्कूल से कक्षा 5वीं तक की पढ़ाई की है.
शांति बाई दैनिक वेतनभोगी कर्मी है. उनके घर का खर्च खेती किसानी से होने वाली आय से चलता है. वर्तमान में शांति बाई के पास चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ 20 हजार रुपए कैश हैं. इसके अलावा उनके पास कोई और नकद राशि नहीं है. शांति के नाम पर बैंक ऑफ बड़ौदा की पेंड्रा शाखा में खाता है. इसमें 1 रुपए भी नहीं है, अकॉउंट बैलेंस शून्य है. वहीं भारतीय स्टेट बैंक के महतारी वंदन वाले खाते में दो हजार रुपए हैं. जिसे उसे सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत दिए है।
अचल संपत्ति के मामले में भी शांति, भाजपा कांग्रेस की प्रमुख प्रत्याशियों के सामने बहुत कमजोर है, उनके पास लगभग डेढ़ एकड़ खेतीहर जमीन है, मात्र 10 ग्राम सोना और 50 ग्राम चांदी है. शांति बाई मरावी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में है,शांति बाई के पास ना ही खुद का मल्टीमीडिया मोबाइल है,न ही कोई सोशल अकाउंट। सोशल मीडिया वाले चुनाव प्रचार के दौर में शांति बाई बैगा घर घर जाकर प्रचार कर रही है। शांति बाई ने बताया कि कांग्रेस और भाजपा वालो ने उनके गांव का ख्याल नहीं किया, उनके गांव में रोड और पुलिया नहीं, इसलिए वे अपने गांव क़े विकास के लिए चुनाव लड़ रही है।
कोरबा लोकसभा से चुनाव लड़ रहीं भाजपा, कांग्रेस की प्रमुख प्रत्याशियों की बात करें तो दोनों ही करोड़पति हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पास 9.17 करोड़ और भाजपा उम्मीदवार सरोज के पास 2.87 करोड़ की संपत्ति है. नॉमिनेशन के दौरान ज्योत्सना महंत ने अपनी संपत्ति का विवरण दिया है. इसमें उन्होंने बताया है कि उनके पति चरण दास महंत के पास 8 करोड़ 79 लाख 43 हजार 420 रुपए हैं. भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के पास दो करोड़ 87 लाख 17 हजार 770 रुपए की संपत्ति मौजूद है.

You may have missed