May 18, 2024

असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन है आवेदन की लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी करने का अच्छा मौका है। उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस, लखनऊ में वैकेंसी निकली है। जिसमें यूपीएसआईएफएस की ओर से प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार इसके अधिकारिक वेबसाइट upsifsnt.samarth.edu.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। इसमें आवेदन की तिथि 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जिसकी आखिरी तारीख 15 मई 2024 निर्धारित की गई है।

इन पदों पर होगी भर्ती- 

असिस्टेंट रजिस्ट्रार : 04 पद

वैज्ञानिक अधिकारी : 05 पद

असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 01 पद

असिस्टेंट रजिस्ट्रार : 06 पद

रजिस्ट्रार : 01 पद

डिप्टी रजिस्ट्रार : 05 पद

असिस्टेंट काउंसलर : 06 पद

कुल पदों की संख्या : 60

शैक्षणिक योग्यता-

प्रोफेसर : 60% अंकों के साथ मास्टर डिग्री, संबंधित विषय में पीएचडी, 10 वर्ष का अनुभव।

एसोसिएट प्रोफेसर : 60% अंकों के साथ मास्टर डिग्री, संबंधित विषय में पीएचडी के साथ 8 वर्ष का अनुभव।

असिस्टेंट प्रोफेसर : 60% अंकों के साथ मास्टर डिग्री, संबंधित विषय में पीएचडी।

असिस्टेंट रजिस्ट्रार : 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री।

वैज्ञानिक अधिकारी : भौतिकी/रसायन विज्ञान/जीवविज्ञान/कंप्यूटर (एमसीए) में एम.एससी/एम.टेक डिग्री।

असिस्टेंट लाइब्रेरियन : 55% अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस या इंफॉर्मेशन साइंस या डॉक्यूमेंटेशन साइंस में मास्टर डिग्री।

आवेदन शुल्क/आयु सीमा/सैलरी

इसमें आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 2,500 रुपये देना होगा।  जबकि, एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2,000 रुपये अदा करना होगा। इसके साथ ही इसमें आवेदन करने के लि आवेदक की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। पद के अनुसार 56100-177500 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन –

ऑफिशिययल वेबसाइट upsifsrec.samarth.edu.in पर जाएं।

रिक्रूटमेंट/करियर सेक्शन पर क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन करें बटन पर क्लिक करें।

सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।

फीस का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें।