November 28, 2024

विकसित भारत और राष्ट्र निर्माण के लिए शत प्रतिशत मतदान करें – दीपक मिश्रा

 

 

*राष्ट्रीय सामाजिक सेवा कार्य में सदैव 35 वर्षों से अग्रणी रहने वाली सामाजिक संगठन विवेकानंद युवा समिति के तत्वाधान में विगत एक सप्ताह से मतदाता जागरूकता अभियान कराया जा रहा है इसी कड़ी में 4 मई वृहत व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान सेक्टर 10 हनुमान मंदिर परिसर में संगठन प्रमुख दीपक मिश्रा जी के नेतृत्व में चलाया गया।*

*उक्त आशय की जानकारी उपाध्यक्ष क यदि ने देते हुए बताया _चुनाव पर्व भारत का गर्व _मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शाम को० संगीत में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए उपस्थित श्रद्धालु एवं जनमानस के मध्य मतदान किया अधिकार एवं उसका महत्व की जानकारी दी एवं इस अवसर पर मतदाता के जागरूकता वाले स्लोगन के माध्यम से 100 दीपों को जलाकर मतदाता जागरूकता अभियान परिसर में चलाया गया इस अवसर पर संगठन के संरक्षक जीपी तिवारी ने कहां लोकतंत्र के चुनाव में शपथ प्रतिशत मतदान के लिए 7 में को सभी इस बात नगरी के निवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और विकसित भारत और राष्ट्र निर्माण के लिए शपथ प्रतिशत मतदान की जरूरत है आयोजन का संचालन मनोज ठाकरे ने किया।*

*अवसर पर संजय दानी भानु जी राव गिरधर मंढरिया जीपी तिवारीदीपक मिश्रा मनोज ठाकरे किशोर कनोजे अनु मिश्रा, डॉक्टर निर्मला गुप्ता डॉक्टर प्रमोद नामदेव रवि सोनी किशोर कनोजे, रवि सोनी , पंडित विष्णु दत्त शर्मा, डॉ प्रमोद नामदेव नामदेव फौजीअरुण सावरकर योजना ढहाके छोटू चावला सुधीर सिंह अशोक जैन,मार्कोस टी वेंकटेश राधिका सोनी अंजलि पटनायक, डा लक्ष्य पद आनंद मारकंडे रूपचंद भोसले, प्रकाश गेडाम,श्री ढहाके राजेश सिंन्हा, आरिफ आलम*

 

You may have missed