November 23, 2024

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई सतत व्यापारियों के हित के लिए सक्रियता से अपनी जिम्मेदारी निभा रही है।

इसी कडी में आज महामंत्री श्री अजय भसीन के नेतृत्व में भिलाई चेम्बर का एक दल आज जिलाधीश सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी से मिला।
अजय भसीन ने सर्व प्रथम जिले में बढ़े मतदान प्रतिशत पर जिलाधीश महोदया को बधाई दी।
अजय भसीन ने जानकारी दी कि पहले मतदान फिर दुकान चेम्बर के इस अभियान से व्यापारियों में मतदान को लेकर जागरूकता आई,व्यापारियों ने तो मतदान किया उन्होंने अपने स्टाफ व उसके परिवार एवम अपने ग्राहकों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया ।व्यापारियों के प्रयास मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने में सहायक हुए|
मतदान प्रतिशत बढ़ने से प्रशासन भी चेम्बर के कार्यो से प्रसन्न है।ये वक्तव्य जिलाधीश महोदय ने कहे।
माननीया जिलाधीश मोहदया जी को सुपेला अंडर ब्रिज जल्दी आवागमन के लिए प्रारम्भ करने का आवेदन दिया ।
भिलाई चेम्बर ने अपने आवेदन में जिक्र किया कि सुपेला अंडर ब्रिज को जल्द प्रारम्भ किया जाय।ब्रिज प्रारम्भ होगा तो सेक्टर एरिया के ग्राहक सुपेला मार्केट की ओर रुख करेंगे ब्रिज प्रारम्भ न होने की वजह से सुपेला क्षेत्र का व्यापार स्थिर है ब्रिज आवागमन से व्यापार में वृद्धि होगी।
चेम्बर के इस आवेदन को स्वीकार करते हुए सुश्री ऋचा प्रकाश जी ने जल्द ही ब्रिज प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया।
भिलाई चेम्बर द्वारा जिलाधीश महोदया जी को एक दुकानों के नियमितीकरण के विषय मे भी आवेदन दिया गया।
महामंत्री भसीन जी ने बताया कि आवेदन में हमने नियमितीकरण के लेकर व्यापारियों को हो रही परेशानियो से अवगत कराया।
आवदेन के माध्यम से चेम्बर द्वारा मांग की गई कि नियमितीकरण प्रक्रिया को जल्द पूर्ण किया जाए ।नियमितीकरण न होने की वजह से लीज प्रकिया में व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधीश जी द्वारा इस प्रकरण पर भी जल्द निराकरण और नियमितीकरण जल्द पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
जिलाधीश महोदया जी द्वारा चेम्बर ऑफ कॉमर्स व अजय भसीन की सक्रियता की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि चेम्बर सतत सक्रिय भूमिका से व्यापारियों व प्रशासन के मध्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
अजय भसीन के साथ विनय सिंह,सुनील मिश्रा,पवन जिंदल,प्रेम रतन गहलोत,रिंकू अग्रवाल,जय कुमार व सदस्य उपस्थित थे।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।

You may have missed