May 22, 2025

आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा आज से, पहले जत्थे में 49 श्रद्धालु

167

उत्तराखंड: आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा आज से, पहले जत्थे में 49 श्रद्धालु
कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) की ओर से संचालित होने वाली आदि कैलाश यात्रा का पहला जत्था सोमवार सुबह आठ बजे टीआरएच काठगोदाम से पिथौरागढ़ के लिए रवाना होगा। पहले जत्थे में 32 पुरुष और 17 महिलाओं समेत 49 यात्री शामिल होंगे