November 23, 2024

WhatsApp पर आशिक मिजाजी करना पड़ेगा महंगा, नया फीचर होगा लॅान्च

वर्तमान में देश के 80 फीसदी से ज्यादा लोगों के हाथ में स्मार्ट फोन है. आपको बता दें कि  शायद ही कोई ऐसा यूजर्स हो, जो व्हाट्सप का यूज नहीं करता. क्योंकि व्हाट्सप संदेश के आदान-प्रदान का सबसे शानदार एप माना जाता है. लेकिन कई आशिक मिजाज लोग इसका गलत उपयोग भी करते हैं. किसी की भी प्रोफाइल का स्क्रीन शॅाट लेकर अपने हिसाब से यूज करते हैं. नए फीचर के बाद कोई भी किसी के प्रोफाइल का स्क्रीन शॅाट नहीं ले पाएगा.

यूजर्स को आएगा नोटिफिकेशन
आपको बता दें कि Whatsapp की ओर नया फीचर लॅान्च किया गया है. हालांकि अभी इसे  iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. सफलता के बाद अन्य यूजर्स को भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा. वेबसाइट WABetaInfo के मुताबकि, नए फीचर के रोलआउट होने पर अगर कोई आपके प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेना चाहेगा, तो आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा, जिसमें ये भी प्रमाणित हो जाएगा कि कौन आपका स्क्रीन शॅाट लेना चाह रहा है. इस तरह आप उस व्यक्ति को ब्लॉक कर सकते हैं. साथ ही प्रोफाइल फोटो को भी हाइड करने का ऑप्शन आपको मिलेगा. ताकि कोई आपकी प्रोफाइल का गलत उपयोग न कर सके.

सिक्योरिटी के लिहाज से कारगर
आपको बता दें किं वॉट्सऐप का नया फीचर सिक्योरिटी के हिलाज से बेहद सुरक्षित बताया जा रहा है. आपको बता दें कि फिलहाल ये फीचर डवलपमेंट फेज में है. हालांकि ब्लाक करने के बाद कोई भी दूसरे फोन से फोटो क्लिक कर सकता है. इसे लेकर भी व्हाट्सऐप कुछ नया तरीका निकालने की बात कर रहा है. फिलहाल  बताया जा रहा है कि प्रोफाइल का स्क्रीनशॅाट लेने वाले फीचर को जल्द ही लागू करने की बात कही जा रही है.  बताया जा रहा है कि यदि फीचर कारगर हुआ तो इसे सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

You may have missed