November 26, 2024

बीजापुर : जंगलों से 11इनामी समेत कुल 14 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर ब्रेकिंग

बीजापुर जिले के मुतवेंडी -पीड़िया के जंगलों से 11इनामी समेत कुल 14 नक्सली गिरफ्तार……पकड़े गये नक्सली मिलिट्री कंपनी नम्बर 02 एवं गंगालूर एरिया कमेटी मे सक्रिय थे…. मार्ग में IED प्लांट करने के लिये छुपाये गये 04 नग टिफीन बम, 02 नग कुकर बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक हुए बरामद….
डीआरजी बीजापुर एवं थाना गंगालूर की कार्यवाही

 

1. रेनु कोवासी, मिलिट्री कंपनी नम्बर 02, पीपीसीएम, ईनाम 08.00 लाख
2. मंगली अवलम, गंगालूर एरिया कमेटी, एसीएम, ईनाम 08.00 लाख
3. बिच्चेम उईका, गंगालूर एरिया कमेटी, एसीएम, ईनाम 05.00 लाख
4. शर्मिला कुरसम, गंगालूर एरिया कमेटी सदस्या, ईनाम 05.00 लाख
5. लक्ष्मी ताती, गंगालूर एरिया कमेटी सदस्या, ईनाम 05.00 लाख
6. बबीता हेमला, मिलिट्री कंपनी नम्बर 02, पीएम, ईनाम 02.00 लाख
7. सावित्री पूनेम, मिलिट्री कंपनी नम्बर 02, पीएम, ईनाम 02.00 लाख
8. मैनू ओयाम ऊर्फ लच्छु, डिविजन टेलर टीम, पीएम, ईनाम 02.00 लाख
09. पायकी माड्वी, मिलिट्री कंपनी नम्बर 02, सदस्य , 02.00 लाख
10. टोकलू माड़वी, गंगालूर एलओएस सदस्य, ईनाम 01.00 लाख
11. सन्नू लेकाम, DAKMS अध्यक्ष पीड़िया, ईनाम 01.00 लाख
12. बिच्चेम कुंजाम, मिलिशिया प्लाटून सदस्य (RPC कोरचोली)
13. लखू पूनेम, जीआरडी कमांडर (इतावर)
14. पाण्डू मुचाकी, भूमकाल मिलिशिया डिप्टी कमांडर, पीड़िया