November 27, 2024

ब्राह्मण समाज दुर्ग- भिलाई द्वारा निकाली जाएगी भगवान परशुराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा*

दुर्ग – गत दिवस 10 मई अक्षय तृतीया को परशुराम जन्मोत्सव सभी विप्रजनों ने पारम्परिक रीतिरिवाज़ पूजा पाठ हवन कर विभिन्न स्थानों पर मनाया गया।भगवान परशुराम जन्मोत्सव पखवाड़ा के तहत पूरे देश में भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।आयोजन समिति के प्रमुख पंडित सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव पखवाड़ा के तहत
ब्राह्मण समाज दुर्ग -भिलाई द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन आगामी 16 मई 2024 को किया गया है। इस शोभायात्रा में पूरे दुर्ग भिलाई सहित आसपास जिलों से भी विप्रजन सम्मिलित होंगे।शोभायात्रा 16 मई 2024 गुरुवार को सायं 4 बजै अग्रसेन चौक से प्रारम्भ होंगी। सभी विप्रजन अग्रसेन चौक स्थित अग्रसेन भवन में एकत्रित होंगे। विशाल मनमोहक झांकी, भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा,अस्त्र शस्त्र से सुसज्जित,आकर्षक रंग बिरंगे परंपरागत वेशभूषा में विप्रजनों की उपस्थिति,छत्तीसगढ़ की परंपरा को संजोते हुए भक्ति गीत संगीत से पूरा वातावरण पूरा शहर भगवामय, ब्राह्मण एकता की मिसाल प्रस्तुत करेगा और नगर के साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ को सनातनी संदेश देगा।
अग्रसेन चौक से शोभायात्रा प्रारम्भ होकर इंदिरा मार्केट, सदर बाजार, श्री राम मंदिर, शनिचरी बाजार, सत्ती चौरा, गंजपारा होते हुए समाज के भवन श्री परशुराम भवन शिवनाथ नदी रोड दुर्ग,में समापन होगा। समापन स्थल श्री परशुराम भवन में भगवान परशुराम की महाआरती पश्चात विप्रजन भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।एक ओर जहाँ
शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर समाज के लोगों द्वारा भगवान परशुराम की जहाँ पूजा अर्चना की जाएगी वहीं दूसरी ओर पानी शरबत नाश्ता फल इत्यादि, जरुरतमंदो के लिए इ-रिक्शा वाहन की भी व्यवस्था की गई है।
इस पूरे आयोजन में दुर्ग भिलाई के सभी ब्राह्मण परिवार सम्मिलित है। आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरे दुर्ग भिलाई के ब्राह्मण संगठन,महिला युवा, वरिष्ठ अपने अपने स्तर पर बैठक लेकर सभी को सपरिवार उपस्थित होने जोर शोर से लगे हुए है।

You may have missed