पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में हुए नक्सली मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर,काफि मात्रा में विस्फोटक बरामद
सुकमा
स्लग – पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में हुए नक्सली मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर,काफि मात्रा में विस्फोटक बरामद,
एंकर – सुकमा पुलिस द्वारा लगातार सुकमा के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं, सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चौहाण के मार्गदर्शन में लगातार नक्सलियों के गढ़ में डीआरजी की टीम पहुंचकर नक्सलियों को मार गिरा रही है,कल रात पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोलनाई,टेटरई, के जंगलों में नक्सलियों के होने की जानकारी मिली इसके बाद डीआरजी की टीम नक्सलियों की गढ़ में पहुंची,जंहा नक्सली जवानों को मारने एवं लूटने के लिए घात लगाए बैठे थे,सुबह-सुबह नक्सली और डीआरजी की टीम के बीच 20 – 25 मिनट फायरिंग चली, जिसमे एक नक्सली मारा गया, मारे गए नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा एक लाख का इनाम भी घोसित था, वही सुकमा पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस पर ₹10000 का इनाम घोषित था, नक्सली शव के साथ पुलिस को एक हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी प्राप्त हुआ है, वही मारे गए नक्सली के खिलाफ 16 मामले अलग-अलग थानों में दर्द है, मारे गए नक्सली की पहचान आत्म समर्पित नक्सलियों के द्वारा दूधी हूंगा बताई जा रही है, लगातार सुकमा पुलिस जिले की अति संवेदनशील क्षेत्रों में भी पहुंच नक्सलियों पर कड़ाई से कार्यवाही करते हुए देखी जा रही है