November 25, 2024

लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार

 

• दबंगई दिखाते हुए रात्रि में रास्ता रोककर मारपीट कर लूट का मामला
• घटना घटित कर हो गया था फरार
• सुपेला पुलिस की सक्रियता से
पकड़ाया आरोपी

-00-

प्रार्थी इन्द्रपाल सिंह निवासी राम नगर दिनांक 04.10.2023 की रात्रि करीबन 12:00 बजे सुपेला से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह स्पर्श अस्पताल सुपेला के पास पहुंचा था उसी दौरान आरोपी पृथ्वी, दयाल, शुभम एवं रोहित राय उर्फ रोहित यादव के द्वारा रास्ता रोककर धमकाते हुए पैसे की मांग करने लगा प्रार्थी द्वारा मना करने पर मारपीट कर चोट पहुंचाते हुए गले में पहने सोने के चैन को लूट कर भाग गए थे। प्रार्थी, के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में मारपीट, लूट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक, दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी रोहित राय उर्फ रोहित यादव की पता तलाश किया जा रहा था। आरोपी घटना घटित कर बिहार चला गया था। 18. 05.2024 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि लूट का फरार आरोपी रोहित राय सुपेला आया हुआ है जिसे घेराबंदी कर लक्ष्मी मार्केट सुपेला से पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपने साथी पृथ्वी, दयाल, शुभम के साथ मिलकर लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिकं रिमाण्ड में जेल भेजा गया। प्रकरण के आरोपी पृथ्वी, दयाल, शुभम को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया था।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश सिंह, आर. सूर्य प्रताप सिंह एवं रवि कुमार का विशेष योगदान रहा।

थाना सुपेला
अप.क.816/2023, धारा 341, 294, 506, 323, 394, 34 भादवि