November 24, 2024

भोंगापाल में स्थित महात्मा बुद्ध के ध्यान स्थल को संरक्षित संवर्धित करने ज्ञापन सौंपा

 

कोंडागांव छत्तीसगढ़ में पुरातात्विक और ऐतिहारिक महत्व के विपुल स्थल मौजूद हैं जिनमें नारायणपुर और कोण्डागांव जिले के अन्तर्गत आनेवाले एक अत्यंत दुर्लभ और महत्वपूर्ण स्थल भोंगापाल भी है। इस दर्शनीय स्थल को आसपास के लोग बुद्धदेव के नाम से भी जानते हैं और अंग्रेजों ने भी इसे ही बुद्धदेव अर्थात बूढ़ा देव है की संज्ञा दी गई है इस महत्वपूर्ण स्थल को आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की ओर से संरक्षित और संवर्धित करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला कोंडागांव ,अभ्युदय बुद्धिस्ट मैत्रेय संघ बस्तर संभाग जिला शाखा कोंडागांव एवं अध्यक्ष बाबा साहेब सेवा संस्था जिला कोंडागांव के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की अधिकृत टीम को इस क्षेत्र में भेज कर इसे संरक्षित और संवर्धित करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास किया l निश्चित ही इस क्षेत्र के पुरातात्विक महत्व को बढ़ावा मिलेगा इसके लिए विज्ञापन सपने भंते ज्ञानबोधी, मुकेश मारकंडेय बाबा साहेब सेवा संस्था कोंडागांव, सिद्धार्थ महाजन भारतीय बौद्ध महासभा युवा प्रकोष्ठ, शंकर लाल खापर्डे ,अखिल भारतीय बौद्ध महासभा कोंडागांव, रमेश पोयाम, मंडावी सर, के पदाधिकारी उपस्थित रहे l