November 25, 2024

पनकू नेताम स्वयं को सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष कहना गलत है- बंगाराम सोढ़ी

 

कोण्डागांव सर्व आदिवासी समाज जिला कोण्डागांव के पदाधिकारियों की मौजुदगी में नवनिर्मित सर्व आदिवासी समाज जिला कोण्डागांव के भवन में सोमवार 20 मई को पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी ने कहा कि वर्तमान में कोण्डागांव सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हूं। कोण्डागांव जिले में निवासरत लगभग 13 समाज के लोगों ने मुझे जिला अध्यक्ष पद का दायित्व दिया है। वहीं कोण्डागांव सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनयन के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेष स्तरीय सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी भी मौके पर मौजुद रहे और मनोनयन की विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन हुआ है। बल्कि उक्त प्रक्रिया के दौरान स्वयं पनकू नेताम भी नवनिर्मित सर्व आदिवासी समाज जिला कोण्डागांव के भवन में मौजुद रहे। वहीं बीते कुछ दिनों से पनकू नेताम खुद को ही सर्व आदिवासी समाज जिला कोण्डागांव का जिला अध्यक्ष बता रहे हैं, जोकि काफी गलत एवं अनुचित है।वहीं आदिवासी नेता बुधसिह नेताम पर किए गए जिला बदर की कार्यवाही को निरस्त करने की मांग को लेकर पिछले दिनों पनकूराम नेताम द्वारा उनकी मांग पर कार्यवाही नहीं होने से आंदोलन करने की कही गई बात के लेकर पूछे जाने पर सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी ने कहा कि बुधसिंह नेताम पर किस प्रकरण में कार्यवाही किया गया है, बिना जानकारी के हम कुछ नहीं कह सकते, फिर भी न्यायपालिका द्वारा की गई कार्रवाई का हम सम्मान करते हैं, इसको लेकर आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन में सर्व आदिवासी समाज षामिल नहीं होगा। कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए समाज को तोड़ना चाहते हैं, समाज को बांटना चाहते हैं, आदिवासी चाहे किसी भी धर्म में हो उनको समझाईए देकर समाज के शरण में लेंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी सहित धनीराम सोरी मुरिया समाज जिला अध्यक्ष जिला ईकाई कोंडागांव, शिव पात्र अखिल भारतीय हल्बा समाज जिला ईकाई कोंडागांव, लुभासिंह नाग हल्बा समाज जिला ईकाई कोंडागांव, कमलू कोर्राम भतरा समाज अध्यक्ष जिला ईकाई कोंडागांव, मनहेर सिंह कोर्राम कोयावशिंय मुरिया गोण्ड समाज जिला ईकाई कोंडागांव, देवाराम वट्टी कोया कुटमा समाज जिला अध्यक्ष जिला ईकाई कोंडागांव, सुलुकचंद नाग राजगोण्ड समाज जिला ईकाई कोंडागांव, दशरथ मरकाम ओझा समाज जिला अध्यक्ष कोंडागांव, अमृतलाल एक्का उरावं समाज अध्यक्ष जिला ईकाई कोंडागांव, संतोष उईके पठारी समाज अध्यक्ष जिला ईकाई कोंडागांव, गुड्डू मंडावी पारदी समाज सदस्य जिला ईकाई कोंडागांव, सत्यनारायण दीवान कंवर समाज अध्यक्ष जिला ईकाई कोंडागांव आदि सर्व आदिवासी समाज से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।