थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में घटित वाहन चोरी के मामले का खुलासा।
—
*थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में घटित वाहन चोरी के मामले का खुलासा।
*आरोपियों के निशानदेही पर चोरी गई एक नग मोटर सायकल बरामद।
*आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
दिनांक 19.05.2024 को दिन 11.30 बजे प्रार्थी टिकेंद्र मंडावी पिता स्व राजेंद्र सिंह मंडावी उम्र 34 साल साकिन आशीष ठाकुर का किराये का मकान उमदा रोड ग्रीन सिटी थाना पुरानी भिलाई ने माना आकर रिपोर्ट दर्ज फिराया कि दिनांक 18.05.24 के रात्रि 22.30 बजे से 19.05.2024 के 07.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर इसके घर के पीछे लोहे के दरवाजा को व सामने दरवाजा में लगे ताला को तोडकर कुछ नगदी रकम व घर के सामने एक सफेद कलर का रायल एनफील्ड बुलेट क्रमांक CG 13 UG 9821 जिसका चेचिस नंबर ME3U3SSC1FL320575 इंजिन नंबर U3S5C1FL040774 कीमती करीबन 70,000 रुपये पुरानी इस्तेमाली को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामद करने एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री हरीश पाटिल (रापुसे) के मार्गदर्शन में माना छावनी से एवं साईबर टीम भिलाई से सूचना मिली कि संदेही आरोपी धनराज निर्मलकर व अन्य को थाना छाननी के अपराध क्रमांक 231/2024 धारा 294,506बी, 324,327,34 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट में पूछताछ हेतु थाना लाये है जो अपने मेमोरण्डम कथन में थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र से मोटर सायकल को अपने अन्य साथी नितिन कुमार व बुधराम के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया है सूचना पर थाना छावनी पहुंचकर आरोपी धनराज निर्मलकर व निविन कुमार से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेख किया जिसमें उन्होंने दिनांक घटना समय सदर को अपने एक अन्य साथी बुधराम के साथ मिलकर प्रार्थी के घर में रखे युलेट को घर का ताला तोडकर घर में रखे गुल्लक व नगदी रकम को चोरी करना स्वीकार किये चोरी किये गये बुलेट को धनराज निर्मलकर ने अपने घर में रखना एवं चौरी से प्राप्त नगदी रकम को नितिन कुमार एवं बुधराम आपस में बांट लेना बाद में खर्च कर देना स्वीकार किये ।आरोपीगणो के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर मेमोरण्डम कथन लेखकर थाना पुरानी भिलाई के अपराध क्रमांक 194/2024 धारा 457,380 भादवि में आरोपी धनराज निर्मलकर व अन्य के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने से मामले में मोटर सायकल को जप्त किया गया है। आरोपीगणो को ‘गिरफतार किया गया। आरोपीगण धनराज निर्मलकर व नितिन कुमार के विरुद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने से मामले में आरोपीगणो को गिरफतार कर सूचना परिजनो को दी जाकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों का न्यायिक रिमाण्ड स्वीकार कर जेल दाखिल करने हेतु जेल वारंट जारी किया गया है।
थाना पुरानी भिलाई
अप. क्र. 194/2024 घारा 457,380 भादवि
गिरफ्तार आरोपी
01. धनराज निर्मलकर पिता स्व. किशनलाल निर्मलकर उम्र 19 साल साकिन दुर्गा मंदिर के पास नंदैयया पारा जोन 03 खुर्सीपार घाना खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)
02. नितिन कुमार पिता लालचंद उम्र 18 वर्ष 11 माह साकिन कबीर मंदिर चर्च के पास खुर्सीपार थाना खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.)
जप्ती का विवरण
रायल एनफील्ड बुलेट क्रमांक CG 13 UG 9821 जिसका चेचिस नंबर ME3U3S5C1FL320575 इन नंबर U3S5C1FL040774 कीमती करीबन 70,000/रूपये