November 28, 2024

राजनीतिक दलों भाकपा, माकपा, भाकपा (माले)लिबरेशन व आम आदमी पार्टी तथा श्रमिक संगठनों एटक व ऐक्टू, छात्र संगठन

 

आइसा, युवा संगठन एआईयूएफ के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री ,छत्तीसगढ़
के नाम आज एक ज्ञापन हरबंस सिंह मिरी संयुक्त कलेक्टर, जिला दुर्ग को सौंपा.प्रतिनिधिमंडल मे बृजेन्द्र तिवारी, विनोद कुमार सोनी, श्यामलाल साहू,ओंकार ताम्रकार, शिवनारायण, धनराज, शमीम कुरैशी, ईश्वर यादव, अमल कृष्णा, आदित्य आदि लोग शामिल थे.

यह ज्ञापन बेमेतरा जिला के पिरदा गांव में बारूद फैक्ट्री में विस्फोटों से एक श्रमिक की मौत व कम से कम आठ श्रमिकों के गायब होने तथा कबीरधाम जिला के बहपानी गांव(बंजारी घाट)मे पिकअप पलटने से तेंदूपत्ता तोड़ने वाले 19 ग्रामीण आदिवासियों की मौत के बाबत् सौंपा गया.

ज्ञापन में मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर करते हुए सरकार व प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया गया है.

उक्त दुर्घटनाओं के तथ्यों से पता चलता है की सुरक्षा नियमों के घोर उल्लंघन के कारण यह भीषण घटना घटित हुई है .इस तरह की घटना लगातार हो रही है लेकिन सरकार व प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है यहां तक कि इन घटनाओं पर अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही भी नहीं की गई है.

बेमेतरा की घटना में फैक्ट्री मालिक द्वारा श्रम कानून व सुरक्षा नियमों को लागू नहीं करने के कारण ही यह दुर्घटना घटी है.

ज्ञापन में मांग किया गया है कि मृतकों को आश्रितों को सरकारी नौकरी तथा 50 लाख मुआवजा दिया जाए और घायलों का बेहतर इलाज कराया जाए .कबीरधाम व बेमेतरा जिले की घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तथा दोषियों को कड़ी सजा दी जाए. सुरक्षा नियमों तथा श्रम कानूनों का शक्ति से पालन कराया जाए.