October 7, 2024

रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल ने रियल टाइम ऑटोमे GBशन सिस्टम से मॉनिटरिंग करने में सफलता प्राप्त की

भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के सामने, रेलवे की ओर से लॉन्ग रेल के डिस्पैच आर्डर में बढोत्तरी होने के कारण, लॉन्ग रेल के उत्पादन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की चुनौती उभर कर सामने आई है। इन चुनौतियों का सामना कर सफलता प्राप्त करने पर, रियल टाइम मॉनिटरिंग ऑटोमेशन सिस्टम की टीम को सम्मानित करने हेतु, 30 मई 2024 को आरएसएम सभागार में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसका उद्घाटन समारोह, विभाग प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक (आरएसएम एवं आरटीएस)  तीर्थंकर दस्तिदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (आरएसएम)  एस चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (आरएसएम) वी एस विनय कुमार, महाप्रबंधक (आरएसएम)  एम के साहू, सहायक महाप्रबंधक (आरएसएम)  सुजय कुमार सिंह एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी सहायक महाप्रबंधक (आरएसएम) श्री सुनील कुमार शुक्ला की उपस्थिति में उपरोक्त सभी लोगों को उपहार एवं प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए समस्त क्रिटिकल उपकरणों को पहचानना एवं उनमें होने वाले डाउन टाइम को कम करना था। इसके लिए ये अत्यंत महत्वपूर्ण था कि ड्राइव एवं हाइड्रोलिक मोटर आयल लेवल पैरामीटर को लगातार मॉनिटर किया जाये एवं उसे समय से नियंत्रित किया जाये। रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल ने इंस्ट्रुमेंटेशन एवं ए एंड डी विभाग के साथ मिलकर, एक मोबाइल ऐप सॉफ्टवेयर की सहायता से क्रिटिकल उपकरणों जैसे ड्राइव एवं हाइड्रोलिक मोटर ऑयल के तापमान जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर को रियल टाइम में मॉनिटर करने में सफलता प्राप्त की।
प्रणाली की महत्ता को ध्यान में रखते हुए, विभाग प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक (आरएसएम एवं आरटीएस) श्री तीर्थंकर दस्तिदार, महाप्रबंधक (आरएसएम) श्री एस सोरते, महाप्रबंधक (आरएसएम) श्री प्रशांत लाखे, महाप्रबंधक (ए एंड डी) श्री रविशंकर एवं महाप्रबंधक (इंस्ट्रुमेंटेशन)  सिमी गोस्वामी के मार्गदर्शन मे प्रणाली को अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया।
इस कार्य को निष्पादित करने हेतु महाप्रबंधक (ए एंड डी) श्री भूपेंद्र जन्पंगी, महाप्रबंधक (आरएसएम) श्री प्रशांत लाखे, महाप्रबंधक (आरएसएम)  धुर्जती सिन्हा एवं उप महाप्रबंधक (आरएसएम)  आर के पवार की अगुवाई में सहायक महाप्रबंधक (आरएसएम) श्री अभिलाष गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक (आरएसएम) श्री भूपेंद्र गौर, वरिष्ठ प्रबंधक (आरएसएम) श्री अवनीष मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक (आरएसएम)  जी पी सोनी, प्रबंधक (आरएसएम)  निशांत सिंह, (ओसीटी)  पुरूषोत्तम कश्यप, (ओसीटी)  कुमार सौरभ, (ओसीटी)  फनिन्द्र वेलगा एवं (ओसीटी)  बैभव कुमार शामिल है।
उपरोक्त कार्य को निष्पादित करने में ए एंड डी एवं इंस्ट्रुमेंटेशन विभाग की उप महाप्रबंधक (ए एंड डी) सुश्री मीना नायक, सहायक महाप्रबंधक (इंस्ट्रुमेंटेशन) गीता प्रसाद, सहायक महाप्रबंधक (इंस्ट्रुमेंटेशन)  पी के नंदा, वरिष्ठ प्रबंधक (ए एंड डी) नीलेश कुमार जैन, प्रबंधक (ए एंड डी)  एस पी राजकुमार, प्रबंधक (ए एंड डी)  अंशुल गंगवार एवं सहायक प्रबंधक (ए एंड डी) श्री अर्चित रावत, सुश्री लक्ष्मी सोम,  वारा प्रसाद, श्री विकास कुमार,  दीपक कुमार महापात्रा,  विजय शंकर, राहुल एवं  इशान कुमार का विशेष योगदान प्राप्त हुआ।
——-