April 3, 2025

आज खत्म होगी आचार सहिता….

475

आज खत्म होगी आचार सहिता

फिर CM-महापौर हेल्पलाइन और जन सुनवाई होगी शुरु

नहीं लेनी होगी बैंड-बाजा के लिए परमिशन

मध्य प्रदेश में 6 जून से 82 दिन की आचार संहिता खत्म हो जाएगी।

सभी शासकीय प्रतिबंध हट जाएंगे।

अब बैंड-बाजा के लिए SDM से परमिशन लेनी नहीं होगी।

इसके अलावा आज से सीएम-महापौर हेल्पलाइन और जन सुनवाई शुरू हो जाएगी।

अब शहर में 144 धारा नहीं रहेगी न सामाजिक कार्यक्रम में बैंड-बाजा के लिए प्रशासन ने अनुमति लेनी होगी।

आज से कर्मचारियों के अवकाश पर रोक भी हट जाएगी।

साथ ही नए राशन कार्ड बनेंगे और नई पेंशन स्कीम भी शुरू होगी।

लोकसभा चुनाव को मद्देनजर 82 दिनों को आचार संहिता लागू किया गया था।

You may have missed