विश्व पर्यावरण दिवस पर यूथ हॉस्टल्स भिलाई द्वारा विविध आयोजन [05.06.2024]
भिलाई । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये । सदस्यों द्वारा भिलाई में पौधारोपण और कन्या महाविद्यालय दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्राओं के साथ संयुक्त रूप से पर्यावरण जागरूकता का आयोजन किया गया ।
भिलाई इकाई के चेयरमेन के. सुब्रमण्यम ने बताया कि सुबह छह से आठ बजे तक सेक्टर 09 में सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया एवं सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाया गया । इनमें आम, नीम, आंवला, जामुन, बरगद, पीपल, कटहल, करंज, अमलतास, गुलमोहर, चम्पा के पौधे प्रमुख थे । पौधारोपण करने वाले सदस्यों ने पौधों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया । पौधारोपण करने वाले सदस्यों में बालू राम वर्मा, दीपेश वर्मा, सियाराम कश्यप, द्वारका प्रसाद चौधरी, मनोज चौबे, मारुति बालशंकर, जी. पी. त्रिपाठी, पुष्पा ठाकुर, ओम कुमारी देवांगन, के. सिन्धु, नीलेश ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही ।
संस्था के प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे शासकीय डॉ. वामन वासुदेव पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं के साथ संयुक्त रूप से पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । रैली में छात्राओं ने आयेगी तभी हरियाली, पौधों की होगी जब रखवाली । बंजर धरती करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार । पर्यावरण है हम सबकी जान, सदा रखें हम इसका ध्यान । पेड़ पौधे मत करो नष्ट, साँस लेने में होगा कष्ट । चिड़िया चहकी डाली डाली, धरती पर लाओ हरियाली । प्रकृति के दुश्मन तीन, पाऊच पन्नी पॉलीथिन जैसे नारे देकर पर्यावरण संरक्षण के महत्त्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण जागरूकता सम्बन्धी पोस्टर भी लगाये गये ।
सचिव सुबोध देवाँगन ने बताया कि मध्याह्न बारह बजे महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 12 में भिलाई इकाई के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य सुरेश राव द्वारा पर्यावरण पर केन्द्रित डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगायी गयी । प्रदर्शनी के टिकटों के विषय में छात्राओं और कॉलेज स्टॉफ द्वारा कौतूहलवश जिज्ञासापूर्ण प्रश्न पूछे गये, जिसके सम्बन्ध में सुरेश राव द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी । पर्यावरण केन्द्रित दुर्लभ डाक टिकटों की प्रदर्शनी को दर्शकों ने बेहद सराहा । डाक टिकटों के समृद्ध संग्रह को देखकर छात्राएँ मंत्रमुग्ध हो गयीं ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. सी. अग्रवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. यशेश्वरी ध्रुव, डॉ. सुनीता गुप्ता, डॉ. के. एल. राठी, डॉ. ऋचा ठाकुर सहित महाविद्यालयीन स्टॉफ, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक और यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई के पूजा चेलक, नम्रता बंजारे, अंशु घृतलहरे, प्रेरणा साहू, खुशबू साहू, खेमलता साहू, ज्योति निर्मलकर, रागिनी साहू, मोनिका साहू, ममता महानन्द, रिया बारले, लक्ष्मी साहू, उमा सोनकर, संजीव कुमार मेहता, ललित चोपरा, अंशुल देवाँगन और के. स्तुति सहित अन्य लोगों की सक्रिय भागीदारी रही ।