गुरूद्वारा नानक सर में मित्तल भिलाई हॉस्पिटल द्वारा नि: शुल्क जांच शिविर का आयोजन एवं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन .
गुरूद्वारा नानक सर में नि: शुल्क जांच शिविर का आयोजन रविवार को मित्तल भिलाई हॉस्पिटल के डॉ विजय वाचानी, डायलिसिस और गुरदा रोग विशेषज्ञ , डॉ विशाल अग्रवाल मधुमेह रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. शिवानी टोंक, कैंसर रोग विशेषज्ञ के सहयोग द्वारा किया गया ।
नि: शुल्क जांच शिविर प्रातः 11.00 बजे से 1.00 बजे तक किया गया। इस निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर के दौरान मित्तल अस्पताल की टीम और गुरुद्वारा चैरिटेबल पॉलीक्लिनिक नर्सिंग टीम भी मौजूद थी और मरीजों की मदद की और विशेष सहयोग से 20 मरीजों की नि : शुल्क जांच की l
आज गुरुद्वारा चैरिटेबल पॉलीक्लिनिक परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन ज्ञानी हर इकबाल सिंह बाली मुंबई वाले एवं गुरुद्वारा नानकसर के ज्ञानी प्रवीण जी, द्वारा अरदास के साथ किया गया इस अवसर पर गुरुद्वारा नानकसर के प्रधान सुरेंद्र पाल सिंग, महासचिव मनमोहन सिंह, वरिष्ठ सदस्य हरमिंदर सिंह रेखी, अमरीक सिंह दोसांझ एवं गुरमुख सिंह जी और मित्तल हॉस्पिटल के डॉक्टर भी उपस्थित थे।
गुरूद्वारा नानक सर, नेहरू नगर की स्थापना के 26 वर्ष पूर्ण हो गये है। गुरूद्वारा की स्थापना 1 सितम्बर, 1997 को हुई थी।भिलाई -दुर्ग में यह सबसे बड़ा गुरूद्वारा है और अपने सौंदर्य के लिये ख्याति प्राप्त है।
गुरूद्वारा समिति द्वारा एक चैरिटेबल अस्पताल, लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाओं का संचालन भी किया जाता है जिससे आमजन की मदद की जा सकें। गुरूद्वारा में पैथालाॅजी लैब, एक्स-रे, ईसीजी, डेंटल, होम्योपैथी और फार्मेसी जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध है और बाहर से विशेषज्ञ चिकित्सक इस चिकित्सालय को अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करते हैं।