November 25, 2024

पूर्व HM ताम्रध्वज साहू ने बलौदाबाजार मामले में HM विजय शर्मा से मांगा इस्तीफा

 

6 माह में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा।

धमतरी। पूर्व गृह मंत्री और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे ताम्रध्वज साहू ने बलौदा बाजार मामले में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा से इस्तीफा मांगते हुए कहा कि इन 6 महीनों में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
दरअसल चुनाव के बाद ताम्रध्वज साहू पहली बार धमतरी पहुंचे। राजीव भवन जिला कार्यालय में कार्यकर्ता पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचे थे।बलौदा बाजार घटना के मामले में पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह घटना निंदनीय है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसी घटना अब तक नहीं हुई थी कि किसी भीड़ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय, एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया हो। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसे भीड़ में अब नहीं सहिबो बदल के रहीबो नारे लग रहे थे जो भाजपा का स्लोगन था वहां पर जय श्री राम के नारे लग रहे थे यह भी भाजपाई लगाते हैं। तो इसे क्या माना जाए। उन्होंने इसे एक बड़ी इंटेलिजेंस चूक बताते हुए कहा कि प्रशासन वहां पर कंट्रोल करने में पूरी तरह से असफल रहा है। इतनी बड़ी संख्या में भीड़ आ गई आगजनी हो गई लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर पाई। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व के कांग्रेस कार्यकाल और वर्तमान के भाजपा कार्यकाल की समीक्षा, तुलना की जाए तो 6 माह में ही छत्तीसगढ़ में अपराध के मामले बढ़ने लगे हैं। बलौदा बाजार मामले में नैतिकता के आधार पर गृह मंत्री विजय शर्मा से उन्होंने इस्तीफा भी मांग डाला।

हार की समीक्षा बाद में होगी

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के तुरंत बाद पहुंचने वाले थे लेकिन सीडब्ल्यूसी की बैठक की वजह से वह दिल्ली चले गए थे। वापस लौटने के बाद सभी विधानसभा में जाकर वह पार्टी पदाधिकारी का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा बाद में होगी कि आखिर कहां पर चूक हुई।सभी कार्यकर्ताओं ने जीतोड़ मेहनत की थी। इतनी भीषण गर्मी में भी मतदाताओं तक कांग्रेस के हर पदाधिकारी कार्यकर्ता पहुंच रहे थे।राजीव भवन में हुए संक्षिप्त आभार कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंच पर विधायक ओंकार साहू,कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना,पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, महापौर विजय देवांगन, विपिन साहू, मोहन लालवानी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर,पंकज महावर के अलावा गोपाल शर्मा, आकाश गोलछा, अरविंद दोशी, घामेश्वरी साहू, होरीलाल साहू, मदन मोहन खंडेलवाल, मनीषा साहू, घनश्याम साहू, उदित नारायण, राजा देवांगन,आशीष थीटे सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे।