डबरा पारा में संचालित सरकारी राशन दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काट कर लाखो रूपए का चावल किया पार
भिलाई 3 पुलिस जुटी जांच में चोरी की सूचना दी खाद्य विभाग को
भिलाई।दुर्ग जिले में भिलाई 3 थाना अंतर्गत डबरा पारा स्थित सरकारी राशन दुकान क्रमांक 431005007 जो की सुरभित महिला सहा.समूह द्वारा संचालित है। जिसकी अध्यक्ष अमीदा बेगम है। इस दुकान से अज्ञात चोरों ने 200 से अधिक बोरी से 130 किवंटल से जायदा का चावल दुकान में लगे शटर का ताला काट कर अज्ञात चोर ले उड़े ।इस सारे चावल की कीमत चार से पांच लाख आकी जा रही है ।संचालकों ने इस सारे घटना क्रम की जानकारी खाद्य विभाग व भिलाई 3 पुलिस को सूचना चोरी के संबंध में दे डाली है ।पुलिस की डायल 112 की टीम के द्वारा मौका मुआयना भी कर लिया गया है ।घटना की सारी जानकारी थाना प्रभारी ने लेकर जांच पड़ताल को तेज कर दिया है ।और आरोपियों को खोज बिन में भिलाई 3 पुलिस जुट गई गई है ।अब बड़ा सवाल ये है की दुर्ग जिले में पुलिस पेट्रोलिंग नाइट गस्त की पोल इस सुशासन की सरकार में देखने को मिल रही है ,की जब सरकारी राशन दुकान जिसमे गरीबों को बटाने वाला राशन सुरक्षित नही है ।अज्ञात चोर के हौसले इतने बुलंद है ,की वो अपने वाहनों में गैस व कटर लेकर चल रहे है और मिंटो में ही किसी भी दुकान के शटर व ताला कटाने में अज्ञात चोरों का एक बड़ा गिरोह दुर्ग जिले में काम कर रहा है ।जो सीधे तौर पर सोने चांदी के अलावा गरीबों के चावल पर भी डाका डाल रहा है। ये घटना भी यही बता रही है की सरकारी राशन दुकान से लाखो रूपए का चावल अज्ञात चोर ले उड़े ।जब सरकारी राशन दुकान सुरक्षित नही है तो बड़े बड़े मार्केटो में संचालित ज्वेलरी ,इलेक्ट्रॉनिक और अन्य दुकानों का ताला टूटना कोई बड़ी बात नहीं है।पुलिस को चाहिए की दुर्ग में लगातार हो रही डकैती चोरी जैसी बड़ी वारदातो पर अपराधियों पर नकल कस के उन्हे जेल का रास्ता दिखाएं ।क्युकी दुर्ग जिले में थानों की पेट्रोलिंग के साथ साथ ACCCU की बड़ी टीम क्राइम ब्रांच के रूप में जानी व पहचानी जाती है ।लेकिन सरकारी राशन दुकान में चोरी की ये घटना से कही न कही सरकार की छवि भी खराब हो रही है पुलिस को चाहिए की आरोपियों को जल्द पकड़ कर चोरी हुआ चावल की बरामदगी करा कर दुकान संचालक को नया प्रदान करे ।