October 6, 2024

तेल्हा नाला का कार्य केवल जनता के करोड़ो रुपयों की बर्बादी … सुमन शील

भिलाई के वार्ड 33 संतोषी पारा कैंप 2 तेल्हा नाला के किनारे रहने वाले घरों में बरसात के समय नाला का पानी लोगों के घरों में जाने से रोकने के लिए भिलाई निगम प्रशासन द्वारा 35 वर्षों से रह रहे करीब 100 से अधिक निवासरित लोगों को मुआवजा राशि दिए बगैर उनके मकानों को तोड़कर नंदनी रोड करुणा अस्पताल से संतोषी पारा गौरव पथ तक जाने वाली तेल्हा नाला का चौड़ीकरण एवं किनारे में बाउंड्रीवॉल का कार्य के लिए लगभग 2 करोड़ 68 लाख रुपए खर्च किया जा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील स्थानीय लोगों के साथ मौके स्थल पर पहुंचकर तेल्हा का निरीक्षण किया । निरीक्षण करने के उपरांत सुमन शील ने खर्च हो रहे कार्य को जनता के करोड़ो रुपए की बर्बादी किए जाने का आरोप निगम प्रशासन के ऊपर लगाया है और 35 वर्षों से रह रहे गरीब वर्ग को केवल परेशान करना बताया है । करुणा हॉस्पिटल के किनारे से नंदिनी रोड पुलिया के नीचे से होते हुए गौरव पथ की ओर जाने वाली पानी का स्रोत बना रहता है, जिसके लिए पूर्व में खुर्सीपार से आने वाली तेल्हा नाला का करूणा अस्पताल तक के लिए लगभग 40 फीट चौड़ीकरण करके नाला का दोनों तरफ सीमेंटीकरण का कार्य हुआ है परंतु उसके बावजूद करुणा अस्पताल के सामने रहने वाले लोगों के घरों में बरसात के मौसम में भीषण पानी गिरने पर पानी निकासी के अभाव में नाला के उफान के चलते घरों में पानी घुसने का समस्या आज भी बना हुआ है और जिसका निराकरण आज तक नहीं किया गया है । बरसात का पानी घुसने का मुख्य कारण करुणा अस्पताल के सामने बने हुए नंदिनी रोड के बिच में पुलिया के नीचे से जाने वाली पानी का बिछाया हुआ लगभग 3 फिट का पाइपलाइन है तथा गहराईकरण कम होने के साथ संतोषी पारा के अंतिम छोर पर गौरव पथ पुलिया के सामने चौड़ीकरण का अभाव हो जाने की समस्या है और इन कारणों के समस्या का समाधान किए बगैर करोड़ों रुपए का खर्च कर कार्य को किया जाना केवल जनता के रुपए की बर्बादी है । जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और गलत तरीके से हो रहे कार्य के खिलाफ उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौपे जाने एवं मुख्यमंत्री के पास इसकी शिकायत किया जाएगा ।