आम आदमी पार्टी भिलाई और खुर्सीपार के दुकानदारों ने खुर्शीपार में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को ज्ञापन दिया
खुर्शीपार के दुकानदारों ने बताया खुर्शीपार दीवार मोहल्ला अब एक बहुत ही संवेदनशील अपराधिक क्षेत्र बन चुका है। इस दीवार मोहल्ले में नशे का अवैध व्यापार भी किया जाता है आए दिन तलवारबाजी आम बात हो गई है इसकी शिकायत खुर्शीपार थाने में की गई है
लेकिन खुर्शीपार पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं करती, और अवैध व्यापार को बढ़ावा देती है इसमें खुर्शीपार पुलिस की मिली भगत लगती है कल दिनांक 15/06/2024
रात समय 9:30 बजे उदय देवार और अपने कई साथी के साथ सतीश कुमार के दुकान में तलवार और कट्टा लेकर घुस गए और हमला करने की कोशिश की इसकी जानकारी पर थाने में दी गई है दुकानदार का परिवार डर के साए में जी रहा है यह एक बार की घटना नहीं है उस मोहल्ले के आसपास चोरी तलवारबाजी आम बात है जिसे सभी दुकानदार परेशान रहते हैं आम आदमी पार्टी के नेता जसप्रीत सिंह ने कहा
खुर्सीपार अब एक बहुत ही संवेदनशील अपराधिक क्षेत्र बन चुका है। अपराधियों के बीच वर्चस्व की लडाई यह प्रभाणित करती है कि वहां के अपराधियों को कानून का डर नहीं रहा। अपराधियों को कानून का डर क्यों नही है इसकी समीक्षा पोलिश करे और इस तथ्य पर भी जरूर विचार करे कि क्या ये सारे अपराधी सीधे शातिर अपराधी बन गए? अथवा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इनको इतना बडा अपराधी बनने देने की शह देने में पुलिस कितनी भूमिका है? तथा राजनैतिक शरण भूमिका कितनी है? प्रत्यक्ष रूपसे हमने अपने सामने जनप्रतिनिधयों द्वारा पुलिस को धमकाते देखा है। जब पुलिस अपराधिक घटना की एफ.आई.आर लिखेगी ही नही तो अपराध का ग्राफ तो दिखेगा ही खुर्सीपार विभिन्न प्रकार के नशे का गढ़ बन चुका है क्या यह बात उस क्षेत्र की पुलिस को नही मालुम अगर ऐसा है तो बहुत ही दुर्भाग्यपुर्ण जात है
आए दिन खुर्सीपार में चाकु, तलवार लहराने की घटनाएं आम बात है। जिसे देखकर ऐसा लगता है कि खुर्सीपार की जनता एक डर के साए में रह रही है कृप्या दुर्ग पोलिश खुर्सीपार में कानून का राज स्थापित कर जनता को विश्वास दिलाए ।
ज्ञापन देने वाले में जसप्रीत,सतीश, अनिल कुमार, विजय, राजेश, आदि कई लोग उपस्थित थे