महिला वाडाबलिजा जातीय समाज के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन
*महिला वाडाबलिजा जातीय समाज के तत्वावधान में विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर 14 जून आज सुबह 10.00 बजे से बालाजी ब्लड बैंक, रामनगर भिलाई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे 26 यूनिट रक्तदान कर समाज के नारी शक्ति ने मानव सेवा ही माधव सेवा वाक्य को चरितार्थ किया है। महिला समाज के इस प्ररेणादायक व नेक कार्य के लिए बालाजी ब्लड की ओर से सम्मान किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्यतिथि स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के मैनेजर श्री अखिल सर महिला समाज को सम्मान स्वरूप मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। और प्रत्येक रक्तदाता को बालाजी ब्लड बैंक की ओर से गिफ्ट व प्रमाणपत्र दिया गया है।*
*समाज से नारी शक्ति श्रीमती के. कामेश्वरी जी ने कहा कि मार्ग दुर्घटनाओं में अक्सर लोग घायल होते रहते हैं। इनमें बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके परिवार का पता नहीं होता है। ऐसे में रक्त की कमी के कारण उनकी जान तक चली जाती है। ऐसे मरीजो कि जान बचाने के लिए महिला वाडाबलिजा जातीय समाज प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहेगा है। श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री जी. माधव राव ने बताया कि रक्त ही एक ऐसा है जिसका विकल्प आज तक वैज्ञानिक भी तैयार नहीं कर सके हैं। रक्त की कमी को सिर्फ रक्त से ही भरा जा सकता है।*
*समाज से श्रीमती टी. यशोदा जी व डी. नागमणि जी ने कहा की प्रतिदिन मार्ग दुर्घटनाओं में समय पर रक्त न मिलने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है। इस तरह से काल कवलित होने वाले लोगों को बचाने के संकल्प के साथ महिला वाडाबलिजा जातीय समाज की ओर से विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती। बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान करने से किसी प्रकार की हानि नहीं होती। कोई भी व्यक्ति साल में ज्यादा से ज्यादा चार बार यानि हर तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता है। आपके द्वारा दान किए गए एक यूनिट रक्त से कई लोगों की जान उसके अवयवों को अलग कर बचाई जा सकती है। इसलिए प्रत्येक युवाओ से अपील है कि आप सभी रक्तदान में हिस्सा लेकर पुण्य कि भागी बनें।*
*इस रक्तदान शिविर में महिला समाज की ओर से श्रीमती के. कामेश्वरी, टी. यशोदा, के. हेमलता, डी. नागमणि(पूर्व एल्डरमैन), जे. रमा, जे. सांतम्मा, एल. कुमारी, जी. नीलावेणी, जी. सरस्वती, वरलक्ष्मी, पदमा, ए. वरलक्ष्मी, एम. गौरी, सी.एच. दीपा, सी.एच. हिमावती, बी. कुमारी, के. कुमारी, निर्मला यादव एवं वाडाबलिजा जातीय समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पप्पू यर्रन्ना, उप महासचिव श्री वी. वैकुंठ राव, कार्यकरिणी सदस्य श्री टी. लोकनाथ, श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री जी. माधव राव आदि उपस्थित हुए।