पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी शुक्ला ने ली क्राईम मिटिंग, तल्ख लहजे में कहा- ला ईन आर्डर मामले में रहे अलर्ट
– थानेदार का काम तब बेहतर मानूंगा जब पब्लिक बोले टीआई बहुत अच्छा और थाने का काम भी बेहतर
– कांग्रेस व अधिवक्ताओं के बलौदाबाजार मामले में हो रहे प्रदर्शन को लेकर समुचित पुलिस बल लगाया जायेगा
भिलाई। सेक्टर 6 स्थित कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा शहर एवं देहात के टीआई सीएसपी व एसडीओपी साहेबानों की क्राईम मिटिंग लेकर उन्हें तल्ख लहजे में कह दिया है कि थानेदार अपने अपने थाना क्षेत्र में निकले और शाम को 6 से 9 चौक चौराहे मार्केट व अड्डेबाजी वाले स्थानों पर पेट्रोलिंग करके असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर नकेल कसे। ताकि पुलिस का खौफ अपराधियों में दिखे और जनता पुलिस को अपना दोस्त समझे। सूचना तंत्र थानेदार और मजबूत करे। यही काम भोजन करने के पश्चात रात 11 से 02 बजे तक थानेदार एवं अन्य अफसर रात्रिकालीन गस्त में निकले और जो भी संदिग्ध दिखता है। उसे टोकाटाकी करें। कि इतने रात को आप कहा घुम रहे है। और क्यो घूम रहे है।
संतुष्ट जवाब नही मिलने पर सीधे उसे थाने लाकर बैठाए और परिजनों को इसकी सूचना तुरंत दे कि आपका पुत्र या आपका रिश्तेदार देर रात घूम रहा है। जिसे थाने लाया गया है। आने वाले दो तीन माह पुलिस को काफी अलर्ट रहने की जरूरत है। थानेदारों का प्राफामेंस मैं तब अच्छा मानूंगा जब थाना व थाने का टीआई के बारे में पब्लिक बोले कि टीआई बहुत अच्छा है। और काम अच्छा चल रहा है। और थाना भी अच्छा चला रहा है। ला ईन आर्डर में पुलिस सदैव अलर्ट रहे। हिलाहवाला न करें। कल दुर्ग जिले में बलौदाबाजार में हुई घटना को लेकर कांग्रेस व सतनामी समाज के अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम है। जिसको लेकर समुचित बल लगाया जा रहा है। और व्यवस्था पुलिस की चुस्त दुरूस्त रहेंगी।