October 6, 2024

पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई को प्रतिष्ठित यूएनईपी द्वारा ग्लोबल सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन प्राप्त

*पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में यूथ हॉस्टल्स भिलाई इकाई को प्रतिष्ठित यूएनईपी द्वारा ग्लोबल सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन प्राप्त*

*यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया छत्तीसगढ़ परिवार गौरवान्वित*

*विश्व पर्यावरण दिवस पर उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए मात्र दो संस्थाओं को यह सम्मान हासिल*

भिलाई । विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के अवसर पर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में किये गये रचनात्मक आयोजन के लिए यूनाइटेड नेशन्स इनवायरमेंट प्रोग्राम ( UNEP ) द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है ।

छत्तीसगढ़ शाखा के सचिव एवं भिलाई इकाई के चेयरमेन के. सुब्रमण्यम ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2024 के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण , जागरूकता एवं निर्वन्यीकरण के विरुद्ध सघन वृक्षारोपण जैसे उच्चतम लक्ष्य की दिशा में सतत अग्रसर होने और जैव-विविधता , पारिस्थितिकी तंत्र , प्रकृति पर्यावरण संरक्षण चेतना के लिए निरन्तर प्रयास करने के फलस्वरूप भिलाई इकाई को यह उपलब्धि हासिल हुई है ।

इकाई प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी ने जानकारी दिया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भिलाई इकाई द्वारा सेक्टर 09 क्षेत्र में आम , नीम , जामुन , पीपल , बरगद , कटहल , करंज , आंवला , अमलतास , गुलमोहर , चम्पा आदि पौधों का रोपण किया गया था । पौधारोपण कर ट्री गार्ड लगाकर संरक्षण संवर्धन का संकल्प लिया गया था । वहीं शासकीय डॉ. वामन वासुदेव पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं के सहयोग से पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था ।

सचिव डॉ. सुबोध देवाँगन ने बताया कि संस्था के वरिष्ठतम सदस्य सुरेश राव द्वारा कन्या महाविद्यालय में ही पर्यावरण केन्द्रित डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी । इस तरह से यूथ हॉस्टल्स भिलाई ने अपने सीमित संसाधनों के बावजूद उच्चतर मनोबल से उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल किया । ज्ञातव्य हो कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का यह प्रशस्ति पत्र भारतवर्ष में मात्र दो संस्थाओं एक भिलाई यूथ हॉस्टल्स को और दूसरा केरल यूथ हॉस्टल्स को प्राप्त हुआ है ।

यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में असाधारण कार्य करने के उपलक्ष्य में अन्तर्राष्ट्रीय प्रशंसा पत्र मिलने पर यूथ हॉस्टल्स छत्तीसगढ़ राज्य शाखा एवं सभी इकाइयों के पदाधिकारियों प्रेसिडेंट सुनील विश्नोई , चेयरमेन संदीप सेठ , डॉ. अनन्त दीक्षित , पंकज मेहता , शशांक मोघे , अशोक झाबक , वरुण जैन , हुकुमचंद जैन , योगेश गुप्ता , कुशल चोपड़ा , व्यंकटेश साहू , सतीश शुक्ला , शैलेन्द्र नामदेव , डी. बी. सुब्बा , संजय देवनाथ , अजय जायसवाल , सैजू अब्राहम , सुभाष पण्डा , भास्कर चौरसिया , कमा. संदीप मुरारका , शैलेश शुक्ला , अनिरुद्ध अग्रवाल , शंकरलाल गुप्ता , अनिल लुंकड़ , विनीत अग्रवाल , रेखा पारिया , रमेशदेव , प्रियम खरे , मंसूर खान , विमल श्रीवास , राहुल गुप्ता , निशान्त अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है ।