October 6, 2024

पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा माल वाहक वाहनों मे सवारी बैठाकर परिवहन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने दिये गये थे निर्देश ।

 

🔸 _*यातायात पुलिस एवं थाना कुम्हारी द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।*_

🔸 _*माल वाहक में सवारी बैठाकर ले जा रहे माल वाहन पर कार्यवाही कर 7000 रुपए अर्थदंड वसूल किया गया!*_

🔸 _*वाहन चालक का लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया।*_

*पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला* द्वारा समस्त थाना/ चौकी एवं यातायात पुलिस को ऐसे माल वाहक वाहनों पर कार्यवाही करने आदेशित किया गया था जिस पर यातायात पुलिस दुर्ग एवं थाना कुम्हारी द्वारा आज दिनांक को कुम्हारी टोल प्लाजा में संयुक्त रूप से माल वाहक वाहन में सवारी ले जाते माल वाहक वाहन पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा परमिट शर्तो के उल्लंघन के तहत कार्यवाही कर 7000/-रूपये समन शुल्क वसूल किया गया साथ ही वाहन चालक का लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया और वाहन चालक एवं परिवहन करने वाले यात्रियों को पूर्व में हुए दुर्घटना से अवगत कराते हुए भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं करने हेतु समझाईस भी दी गई।