भिलाई इस्पात संयंत्र में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून, 2024 को भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में प्रातः 7.30 बजे से 8ः30 बजे तक योगाभ्यास का मुख्य आयोजन किया जायेगा। इस योगाभ्यास में बीएसपी के अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली बच्चे भाग ले रहे है। इस वर्ष भिलाई इस्पात संयंत्र, “योग-स्वयं और समाज के लिए” विषय पर केंद्रित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाएगा। इसके साथ ही भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों में भी योगाभ्यास कराया जायेगा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य स्वास्थ्य, आध्यात्मिक विकास और वैश्विक शांति के लिए योग को बढ़ावा देना है। योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। भारत की इस प्राचीन योग प्रथा को शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक कल्याण और आध्यात्मिक विकास पर इसके गहन प्रभाव के लिए सम्पूर्ण विश्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसे स्वीकारा गया है। योग, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य, विचार, संयम और स्फूर्ति प्रदान करने करने में सहायक है।
योग सभी के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देता है। योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय सभी के समग्र कल्याण में योग की भूमिका पर जोर देती है और प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर योग के परिवर्तनकारी प्रभाव को बढ़ावा देती है। कर्मचारियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थता हेतु आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र बिरादरी के सदस्य सादर आमंत्रित है। इस दिन योग के प्रमुख आसनों, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया जाएगा। भारत की योग पद्धति को आज विश्व में अनेक देशों द्वारा मान्यता दी जा चुकी है। वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी।